श्रीपित्रेश्वर हनुमान का हुआ मनोहारी श्रृंगार, हुआ भंडारा
-सेंधवा में जगह-जगह हुए भंडारे आयोजन।

सेंधवा।
शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव उत्साहपूर्वक मनाया गया। मंदिरों में सुबह अभिषेक पूजन के बाद हनुमान जी का चोला बदलकर महाआरती की गई। इसके बाद हवन हुआ और पूर्णाहुति के बाद भंडारे का आयोजन हुआ। सेंधवा शहर के खेड़ापति हनुमान मंदिर, पित्रेश्वर हनुमान मंदिर, राम कटोरा हनुमान मंदिर, दावल बैड़ी स्थित चौतन्य हनुमान व अन्य मंदिरों में जन्मोत्सव मनाया गया। बड़ी संख्या में भक्त यहां दर्शन व पूजन करने के लिए पहुंचे। श्री पित्रेश्वर हनुमान मंदिर को फूलों से आकर्षक रूप में सजाया गया था। वही श्री पित्रेश्वर हनुमान जी का मनोहारी श्रृंगार किया गया था। यहां दोपहर 12 बजे महाआरती के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में शहरवासियों ने भंडारा प्रसादी का लाभ लिया। पितरेश्वर हनुमान मंदिर में तीन साल की रिद्धी जायसवाल ने हनुमान जी जन्मोत्सव पर मावे से निर्मित केक काटकर हनुमान जी का जन्मदिवस मनाया। इसी प्रकार शहर के फोर्ट गार्डन परिसर, वरला रोड स्थित जिनिंग परिसर स्थित मंदिर, बड़े घट्या पट्या स्थित हिंद केसरी हनुमान मंदिर में भंडारे के आयोजन हुए। शाम तक हनुमान मंदिरों में दर्शन पूजन के साथ भंडारे के आयोजन हुए।

