विविध

मेरे ये गीत याद रखना कभी अलविदा ना कहना आयोजन संपन्न

तू ही मेरी मंजिल तू ही मेरी पूजा


इन्दौर। वल्र्ड रिकॉर्ड प्राप्त केकेसी मैत्री क्लब एवं संगीत सेवा सहारा के तत्वाधान में प्रीतमलाल दुआ सभागृह में मंगलवार को संगीतमय आयोजन संगीतकार दीपेश जैन के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
संस्थान अध्यक्ष दीपक पाठक ने बताया कि शहर के कलाकारों को मंच प्रदान करने हेतु इस आयोजन को आयोजित किया गया है,  कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति हुईं शुरआत में शिव तांडव हुआ उसके बाद सलामत रहें दोस्ताना हमारा, तू ही मेरी मंजिल तू ही मेरी पूजा, कसमें वादे प्यार वफा, तेरे मेरे बीच में कैसा है ये बंधन, आ जाने जा, मोनिका ओ माय डार्लिंग जैसे कई गीत प्रस्तुत हुए, गायक कलाकारों में सर्वश्री दिव्यांग गायक आयुष तिवारी, अतिथि गायक नासिर खान, रेखा रावल, कैलाश गुरबानी, प्रकाश जोशी, लक्ष्मी शर्मा, ओ पी भारती, गोविंद राजन, सविता कोटस्थने, दीपक शर्मा, मन गुप्ता, अजय डाबी, दीपक शर्मा, रश्मि सिंह,  नरेंद्र उपाध्याय, संतोष परमार, संतोष श्रीवास्तव, प्रफुलता चौरे, विशाल मिश्रा, गोविंद राजन, राधाकिशन कदम, सुरेश तलरेजा, जगदीश काबरा, सुधीर पुराणिक, अंजलि शर्मा कलाकारों ने उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया, श्रोताओं के लिए सवाल जवाब के तहत 20 से भी अधिक उपहारों की व्यवस्था की गई थी जो हाथो हाथ सही जवाब देने वाले संगीतप्रेमियो को संस्थान की तरफ़ से प्रकाश जोशी ने दिए, संस्थान में आजीवन सदस्यता के रूप में शामिल होने वाले 4 कलाकारों का सम्मान किया गया, मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी योगेंद्र महंत एवं स्टेट प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल थे। सूत्रधार सतीश पांडे थे जिनके शब्दों ने इस आयोजन को बांधकर रखा था, अंत में संस्थान संयोजक रेखा रावल और उपाध्यक्ष मनीष पगारे ने सबका आभार माना।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!