विविध

हर बूथ पर मनेगा पार्टी का स्थापना दिवस, कार्यकर्ता सुनेंगे प्रधानमंत्री जी का संदेश: श्री गौरव रणदिवे

नगर अध्यक्ष ने कहा- हर बूथ पर दीवार लेखन करेंगे पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटलबिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व में 1980 में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई। आज भारतीय जनता पार्टी दुनिया का सबसे बड़ा दल है और 16 राज्यों में उसकी सरकारें हैं। पंच-सरपंच से लेकर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति पद तक पार्टी के कार्यकर्ता पदस्थ हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पार्टी की सरकार ने देश को सुशासन देते हुए दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ाया है। 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस है और प्रत्येक बूथ पर इसे भव्यता के साथ मनाया जाएगा। यह बड़े सौभाग्य की बात है कि इस दिन प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का मार्गदर्शन मिलेगा, तो सामान्य कार्यकर्ताओं से लेकर पार्टी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि तक पार्टी के लिए दीवार लेखन करेंगे।
नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने कहा कि नगर में बूथ सशक्तीरण अभियान चल रहा है। इस दौरान बूथों को डिजिटल बनाया जा रहा है, तो पन्ना प्रमुख और पन्ना समितियों की नियुक्तियां भी की जा रही हैं। इस दिशा में कुछ काम बाकी है और जल्द ही उसे भी पूरा कर लिया जाएगा। इस अभियान के माध्यम से पार्टी ने अपने संगठन तंत्र की जो नेटवर्किंग की है, उसका प्रकटीकरण भी 6 अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस पर होगा।

ध्वजारोहण के साथ मनेगा स्थापना दिवस
नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने आगे कहा कि बूथ विस्तारक अभियान-2 के दौरान जो विस्तारक निकले हैं, वे 5 अप्रैल को बूथों पर पहुंचेंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 6 अप्रैल को सभी बूथों पर भारतमाता के चित्र के साथ पं. दीनदयाल उपाध्याय जी, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण किया जाएगा एवं पार्टी का ध्वज फहराया जाएगा। इसके उपरांत प्रधानमंत्री जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का संबोधन होगा। बूथ विस्तारक कार्यकर्ता भी अपने विचार रखेंगे। स्थापना दिवस पर सभी बूथों पर दीवार लेखन होगा, जिसमें शामिल होकर बूथ के कार्यकर्ता और बूथ अध्यक्ष से लेकर मंडल अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री जी तक दीवार लेखन करेंगे। पार्टी के स्थापना दिवस नगर कार्यालय पर विशेष सजावट की जाएगी।

युवा मोर्चा हर वार्ड में कराएगा युवा चौपाल ,साथ ही 28 जगहों पर महापुरुषों की प्रतिमाओं एवं चौराहोंपर करेंगे साज-सज्जा

भाजयुमो नगर अध्यक्ष श्री सौगात मिश्रा ने बताया कि युवा मोर्चा लगातार युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए यूथ कनेक्ट की गतिविधियां आयोजित कर रहा है। पार्टी के स्थापना दिवस पर भी युवा मोर्चा नगर में प्रत्येक वार्ड में युवा चौपाल कार्यक्रम आयोजित करेगा। इन चौपालों में नव मतदाता भाग लेंगे। ये चौपाल पूरे प्रदेश में एक ही दिन, एक साथ प्रारंभ होंगी। साथ ही 6 अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस पर नगर युवा मोर्चा द्वारा 28 स्थानों पर महापुरुषों की प्रतिमा एवं चौराहों पर साज सज्जा की जाएगी जिसमें कुशाभाऊ ठाकरे प्रतिमा, स्वामी विवेकानंद प्रतिमा ,भीमराव अंबेडकर प्रतिमा, महाराणा प्रताप प्रतिमा ,वीर सावरकर प्रतिमा एवं शिवाजी प्रतिमा सम्मिलित होगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!