
रिपोर्टर शाहीद पठान
नगर परिषद धरमपुरी जिला धार द्वारा परिषद के साधारण सम्मेलन में बजट वर्ष 2023- 24 का राशि रुपए 22.45 करोड़ का सर्वसम्मति से पारित किया गया। नगर के सर्वांगीण विकास के लिए बजट वर्ष 2023-24 तैयार किया गया।
बजट लेखापाल मनोज भावसार द्वारा तैयार किया गया तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी पंकज शर्मा द्वारा उक्त बजट का वाचन परिषद बैठक में किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती निक्की डॉ.जियाउल हक द्वारा बताया गया कि नगर के सौंदर्यीकरण एवं अधोसंरचना कार्य अंतर्गत अमृत योजना अंतर्गत 9.18 करोड़ से नवीन इंटकवेल तथा पाइपलाइन विस्तार, कायाकल्प योजना अंतर्गत रु.50.00 लाख से डामरीकरण कार्य, राज्य वित्त आयोग मद अंतर्गत 2.60 करोड़ से सीसी रोड, शमशान घाट विकास कार्य, 15 वे वित्त आयोग अंतर्गत 1 करोड़ से नगर सौंदर्यीकरण,प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छ भारत मिशन के कार्य कराए जाएंगे। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्रस्तावित प्रस्तुत बजट अनुमानित आय 22.45 करोड़ प्रस्तावित व्यय 22.18 करोड़ जिसमें 5% संचित निधि, 0.22 करोड़ सम्मिलित होकर राशि 5000 की बचत होकर घाटे का नहीं है। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती निक्की डॉ. जियाउल हक,उपाध्यक्ष श्रीमती बसंती बाई वर्मा एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी पंकज शर्मा द्वारा नगर के नागरिकों से अपील की गई है कि अपने करों का भुगतान समय पर करें तथा धरमपुरी नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें, साथ ही परिषद द्वारा अपने प्रथम सम्मेलन में नवीन शव वाहन क्रय, शीतला माता घाट पर रैलिंग व सौंदर्यीकरण, खुजांवा में श्मशान घाट व नहाने का घाट, नगर के विभिन्न वार्डों में सीसी रोड निर्माण कार्य, पाइपलाइन विस्तार कार्य, नवीन मटन मार्केट निर्माण विभिन्न मार्गों पर सौर ऊर्जा लाइट, सोलर चलित हाई मास्क, नगर के बाईपास मार्ग के दोनों ओर नाला निर्माण एवं सौंदर्यीकरण, अ.जा./अजजा वाले वार्डो में सीसी रोड व नाली निर्माण के प्रस्ताव भी पारित किए गए हैं। निकाय के उक्त बजट को तैयार करने में आईपीई ग्लोबल के राहुल सक्सेना एवं अबरार खान का भी विशेष सहयोग रहा। पार्षद भावना उपेंद्र सिंह तोमर, राकेश महापले, नाहिदा बी अकबर खान, समरीन बी तहजीब खान, इरफान मलिक, मनीष बघेल, केहकशा बी आशिक जमीदार, सोनू सुनील भाऊ, फरजाना बी अकील जमीदार, सचिन गुप्ता, महेंद्र महाजन एवं अंशु कुमारी कमलेश जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि डॉ जियाउल एवं नगर परिषद के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।