धार एसपी ने किया थाने का दौरा…. कामकाज पर संतोष व्यक्त किया

रिपोर्टर शाहीद पठान
धामनोद।धार जिले के नवागत एसपी मनोज कुमार सिंह ने रविवार दोपहर बाद धामनोद थाने का निरीक्षण किया।आते ही उनका स्वागत धामनोद एसडीओपी राहुल खरे एवं थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने किया। आते ही सर्वप्रथम एसपी ने महिला ऊर्जा हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया।वहा उपस्तिथ महिला एसआई हिना कनेल को महिलाओ से संबंधित अपराधों के संबंध में निर्देश दिए।वहाँ से अंदर थाने जाकर बरामदे में स्टाफ से चर्चा की।सभी स्टाफ से परिचय कर हालचाल पूछ कर समझाईश दी कि अच्छे से काम करे।जनता से अच्छा व्यवहार रखे।जनता के प्रति सद्भावना बना कर रखे उनसे दुर्भावना न रखे।जनता के बीच अच्छी छवि बनाए।अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे।मनोबल के साथ काम करे।टीम वर्क में काम करे।कोई परेशानी आए बताए मैं 24 घंटे आपके लिए उपलब्ध हूं।उसके बाद हवालात,शस्त्रागार रूम, रिकॉर्ड रूम देखा।बाद में थाना प्रभारी के चेम्बर में जाकर यहाँ के क्षेत्र ओर अपराधों की जानकारी लेकर समीक्षा की।आवश्यक निर्देश दिए और कार्यो पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अच्छा थाना है आपका।स्वच्छ्ता पर भी तारीफ कर कहा कि ऐसे ही व्यवस्तिथ रखे।करीब आधा घण्टा थाने में रुक वे वहां से खलघाट के लिए रवाना हुए ।जहां वे माँ नर्मदा दर्शन करके हुए आगे धरमपुरी एवं मनावर थाने का निरीक्षण करेंगे।