सेंधवा में मई माह में होगा अग्रवाल समाज का अखिल भारतीय युवा युवती निशुल्क परिचय सम्मेलन

सेंधवा।
सेंधवा शहर में मई माह में होगा अग्रवाल समाज का अखिल भारतीय युवा युवती निशुल्क परिचय सम्मेलन। सम्मेलन में तीन से चार राज्य से अग्रबन्धुओं की आने की संभावना जताई जा रही है। उक्त जानकारी समाज के सुनील अग्रवाल व हेमंत गर्ग ने देते हुए बताया कि अग्रवाल समाज की कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को रात्रि 8 बजे सत्यनारायण मंदिर पर आयोजित कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। जिसमें ग्रामीण व छोटे शहरों में बच्चों के सम्बंध में आ रही परेशानियों को मध्येनजर रखते हुए आगामी मई माह में दो दिवसीय अग्रवाल युवक-युवती परिचय का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें मप्र सहित आसपास जुड़े अन्य प्रांतों के समाज बंधुओं को परिचय सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया जावेगा। उक्त आयोजन 27 व 28 मई को आयोजित किया जावेगा। जिसमे विवाह योग्य युवक युवतियों के परिचय सम्मेलन में प्रवेश इंट्री निशुल्क रहेगी। परिचय सम्मेलन में बायोडाटा के लिये परिचय पुस्तिका का भी प्रकाशन किया जावेगा। पुस्तिका में बायोडाटा का प्रकाशन निशुल्क किया जावेगा, लेकिन पत्रिका सशुल्क रहेगी। सम्मेलन के प्रचार प्रसार हेतु समाज बन्धु 200 किलोमीटर तक के क्षेत्र में जाकर समाज बंधुओं को परिचय सम्मेलन का निमंत्रण भी दिया जावेगा। बाहर से आने वाले समाज बंधुओं के लिए आवास की व्यवस्था निशुल्क रहेगी। सम्मेलन स्थल पर पत्रिका मिलान हेतु पंडित की व्यवस्था रहकर नाश्ते व भोजन व्यवस्था भी सम्मेलन स्थल पर रहेगी।
5 वर्ष पूर्व हुआ था परिचय सम्मेलन
अग्रवाल ने बताया कि समाज द्वारा 5 वर्ष पूर्व भी परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें 800 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त होकर 30 से अधिक संबंध तय हुए थे। परिचय सम्मेलन की सफलता को लेकर कार्य का विभाजन कर अलग अलग समितियों का गठन कर कार्य का विभाजन कर दायित्व सौपे जावेंगे। उक्त दायित्व समाज की जनरल बैठक में किया जावेगा। कार्य करने के इच्छुक व्यक्तियों को ही जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। परिचय सम्मेलन का खर्च का भार समाज पर नहीं आये इस हेतु 30 से अधिक समाज बंधुओं की समिति बनाकर राशि एकत्रित की जावेगी। इस बैठक में समाज अध्यक्ष गिरधारी गोयल, कैलाश एरण, सुरेश तायल, गोपाल तायल, श्यामसुंदर तायल, रम्मू काका, राजेंद्र नरेडी, मुकेश मित्तल, संजय गोयल, सुनील अग्रवाल, हेमन्त गर्ग, परेश खंडेलवाल, सुरेश गर्ग, ओमप्रकाश तायल, गोपाल गर्ग, निलेश अग्रवाल, दिनेश मित्तल, महेश गर्ग, हरि अग्रवाल, नितेश गोयल, रमेश अग्रवाल, अनिल गोयल, सौरभ तायल, कन्हैया अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल आदि उपस्थित थे।