विविध

देश में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए भारतपे ने वूमैन एंटरप्रेन्योरशिप प्लेटफॉर्म के साथ की साझेदारी

सहकर्मी सहायता, सलाह, नेटवर्किंग चैनल और लर्निंग रिसोर्सेज की एक विस्तृत रेंज तक पहुंच प्रदान करने का मकसद

नई दिल्ली।- फिनटेक उद्योग में भारत के अग्रणी नामों में से एक भारतपे ने आज वूमैन एंटरप्रेन्योरशिप प्लेटफॉर्म (डब्ल्यूईपी) के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की। इस साझेदारी का उद्देश्य पूरे भारत में महिला उद्यमियों की व्यावसायिक विकास की यात्रा में सहयोग करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। साझेदारी के तहत एक ऐसे मजबूत ईकोसिस्टम का निर्माण किया जाएगा, जिसमें देशभर के विभिन्न हिस्सों से महिला उद्यमियों को एक प्लेटफॉर्म पर एकत्र किया जाएगा। साथ ही, उन्हें आवश्यक डोमेन ज्ञान के साथ-साथ अपने व्यावसायिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए वित्तीय और तकनीकी जानकारी से लैस भी किया जाएगा। फोकस क्षेत्र अपनी तरह के पहले एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म के विकास की सुविधा प्रदान करेगा जो सहकर्मी सहायता, सलाह, नेटवर्किंग चैनल और लर्निंग रिसोर्सेज की एक विस्तृत रेंज तक पहुंच प्रदान करता है।

भारतपे ग्रुप द्वारा कॉर्पाेरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पहल ‘भारतपे केयर्स’ के तहत लॉन्च की गई यह साझेदारी नए और विश्वसनीय फिनटेक समाधानों के माध्यम से जीवन को बेहतर बनाने की ब्रांड फिलॉस्फीके अनुरूप है। यह विशिष्ट पहल भारतपे कंपनी पेबैक के सीएसआर कार्यक्रम के तहत है।

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा की गई छठी आर्थिक जनगणना के अनुसार, भारत में कुल उद्यमियों में महिलाओं की संख्या केवल 13.76 प्रतिशत है, जो कि कुल 58.5 मिलियन उद्यमियों में से 8.05 मिलियन के आसपास है। यह आंकड़ा बताता है कि महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने की आवश्यकता है ताकि वे अपने सपनों को पूरा कर सकें। इस बात को ध्यान में रखते हुए, साझेदारी का उद्देश्य भारत में पूरे परिदृश्य में महिला उद्यमियों के सामने आने वाली बाधाओं को दूर करना है और उन्हें एक समान सुविधाएं प्रदान करना है जिसमें महिलाओं को विकास के समान अवसरों का आनंद मिल सके।

इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए भारतपे के सीएफओ और अंतरिम सीईओ नलिन नेगी ने कहा, ‘‘हालांकि भारत एक स्टार्टअप और यूनिकॉर्न हब है, लेकिन देश में महिला उद्यमियों की हिस्सेदारी अभी भी कम है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि भारत में महिलाओं के बीच उद्यमिता से संबंधित संभावनाआंे को सामने लाना अभी बाकी है। अनलॉक करने की एक बड़ी अप्रयुक्त क्षमता है। वूमैन एंटरप्रेन्योरशिप प्लेटफॉर्म देश में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में सक्रिय है, और हमें उनके साथ साझेदारी करने पर गर्व है, क्योंकि महिला उद्यमियों को आगे बढ़ाने के मामले में हम दोनों संगठनों का विजन एक समान है।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘एक स्वदेशी फिनटेक के रूप में, महिला सोलोप्रेन्योर्स और छोटे व्यवसाय मालिकों के साथ हमारे नियमित जुड़ाव ने हमें उनके सामने आने वाली चुनौतियों को समझने में मदद की है- सबसे महत्वपूर्ण वित्तीय जानकारी, नेटवर्किंग चैनल, मेंटरशिप और धन उगाहने के अवसरों तक पहुंच की कमी है। इसके अलावा, एक उद्योग रिपोर्ट के अनुसार, भारत में महिला उद्यमी 2030 तक 150-170 मिलियन नौकरियां तैयार कर सकती हैं, जो कि पूरी कामकाजी उम्र की आबादी के लिए आवश्यक नई नौकरियों का 25 प्रतिशत से अधिक है। इस प्रकार, महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने से रोजगार सृजन के माध्यम से अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा, और यह भारत को 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है। वूमैन एंटरप्रेन्योरशिप प्लेटफॉर्म के साथ हमारी साझेदारी का उद्देश्य मौजूदा अंतराल को दूर करने और महिला उद्यमियों के विकास में सहायता करने के लिए तैयारशुदा डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को सुविधाजनक बनाना है।’’

साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए वूमैन एंटरप्रेन्योरशिप प्लेटफॉर्म के मिशन डायरेक्टर अन्ना रॉय ने कहा, ‘‘हमारे देश में उद्यमशीलता का ईकोसिस्टम तेजी से फल-फूल रहा है, लेकिन महिलाओं के नेतृत्व वाले व्यवसायों को अभी भी सामाजिक पूर्वाग्रहों के कारण बड़े पैमाने पर सपोर्ट की जरूरत है। पूरे देश में महिला उद्यमियों को नेटवर्किंग चैनलों और सलाह के अवसरों से बाहर किए जाने के कारण नुकसान का सामना करना पड़ता है। वूमैन एंटरप्रेन्योरशिप प्लेटफॉर्म एक सार्वजनिक निजी पहल है जिसका उद्देश्य विभिन्न हितधारकों के नेटवर्क का लाभ उठाकर उन महिला उद्यमियों को निरंतर समर्थन प्रदान करना है, जो इस ईकोसिस्टम का हिस्सा हैं। विचार यह है कि इन्हें आसानी से जोड़ा जाए, सूचनाओं संबंधी अंतराल को दूर किया जाए और महिलाओं को सही समय पर सही जानकारी देकर उन्हें सशक्त बनाया जाए। भारतपे ग्रुप के साथ साझेदारी के साथ वूमैन एंटरप्रेन्योरशिप प्लेटफॉर्म भागीदार संगठनों के इस विशाल और बढ़ते नेटवर्क में एक और महत्वपूर्ण हितधारक जोड़ता है। इस तरह महिला उद्यमियों के लिए हालात को अनुकूल बनाने के साथ-साथ और अधिक महिलाओं के लिए उद्यमिता संबंधी अवसरों का विस्तार करने की दिशा में प्रयास किए जा सकेंगे, ताकि वे भी अपना उद्यम शुरू कर सकें।’’

भारतपे का प्रयास रहेगा कि महिला उद्यमियों को आवश्यक डोमेन ज्ञान से लैस किया जाए, ताकि वे अपने कारोबार को और आगे बढ़ा सकें। इसके लिए विशिष्ट क्षेत्रों के आसपास क्यूरेट किए गए शिक्षण स्रोतों के विकास की सुविधा प्रदान की जाएगी।

भारतपे के बारे में – भारतपे की स्थापना भारतीय व्यापारियों के लिए फाइनेंशियल इनक्लूजन को एक वास्तविकता बनाने के उद्देश्य के साथ 2018 में की गई थी। वर्ष 2018 में भारतपे ने देश का पहला यूपीआई इंटरऑपरेबल क्यूआर कोड, पहली जीरो एमडीआर भुगतान स्वीकृति सेवा को लॉन्च किया। 2020 में कोविड के बाद भारतपे ने भारत का एकमात्र जीरो एमडीआर कार्ड स्वीकृति टर्मिनल – भारत स्वाइप भी लॉन्च किया। वर्तमान में 400 से अधिक शहरों में 1 करोड़ व्यापारियों को सेवा देने वाली यह कंपनी यूपीआई ऑफलाइन लेनदेन में अग्रणी है, जिसके पास प्रति माह 30 करोड़ से अधिक यूपीआई लेनदेन प्रोसेस होते हैं (वार्षिक लेन-देन प्रोसेस्ड वैल्यू 24 बिलियन अमेरिकी डॉलर)। कंपनी पहले ही 8000 करोड़ रुपए से अधिक के डिस्बर्समेंट की सुविधा प्रदान कर चुकी है। भारतपे का पीओएस कारोबार बढ़कर प्रतिमाह 3.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक हो गया। भारतपे ने अब तक इक्विटी के जरिये 583 मिलियन डॉलर जुटाए हैं। कंपनी के मार्की निवेशकों की सूची में टाइगर ग्लोबल, ड्रेगोनीर इनवेस्टमेंट ग्रुप, स्टीडफास्ट केपिटल, कोएट्यू मैनेजमेंट, रिबबिट कैपिटल, इनसाइट पार्टनर्स, स्टीडव्यू कैपिटल, बीनेक्स्ट, एम्प्लो और सेक्विया कैपिटल शामिल हैं। जून 2021 में, कंपनी ने 100 मिलियन से अधिक सदस्यों के साथ देश की सबसे बड़ी मल्टी-ब्रांड लॉयल्टी प्रोग्राम कंपनी, पेबैक इंडिया के अधिग्रहण की घोषणा की। सेंट्रम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (सेंट्रम) और भारतपे के कंसोर्टियम को स्मॉल फाइनैंस बैंक (एसएफबी) स्थापित करने के लिए अक्टूबर, 2021 में भारतीय रिजर्व बैंक ने लाइसेंस प्रदान किया। भारतपे ने अक्टूबर 2021 में पोस्टपे के लॉन्च के साथ बाय नाउ पे लेटर सेगमेंट में भी अपनी शानदार एंट्री की। पोस्टपे के 8 मिलियन से अधिक डाउनलोड हैं और लगभग 5000 करोड रु. का वार्षिक टीपीवी है। हाल ही में, भारतपे ग्रुप को एक ऑनलाइन भुगतान एग्रीगेटर के रूप में काम करने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक से सैद्धांतिक रूप से मंजूरी मिली है।

वूमैन एंटरप्रेन्योरशिप प्लेटफॉर्म के बारे में – वूमैन एंटरप्रेन्योरशिप प्लेटफॉर्म की परिकल्पना और विकास नीति आयोग में किया गया था और वर्तमान में इसे एक अद्वितीय सार्वजनिक निजी भागीदारी के रूप में संचालित किया जा रहा है। वूमैन एंटरप्रेन्योरशिप प्लेटफॉर्म एक वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म है जो महिला उद्यमियों के लिए संसाधनों और सेवाओं को एकत्र करता है, उन्हें उनकी उद्यमशीलता यात्रा में सहायता के लिए व्यक्तिगत जानकारी और सेवाएं प्रदान करता है। यह महिला उद्यमियों के लिए सक्षम वातावरण बनाने के समान लक्ष्य के साथ हितधारकों को एक साथ लाता है, इस प्रकार उनकी अनूठी चुनौतियों और जरूरतों को पूरा करने के लिए एक व्यापक समाधान प्रदान करता है। एक सार्वजनिक निजी पहल के रूप में, यह भागीदारों के माध्यम से काम करता है जहां सरकार एक सक्षम और भागीदार बनी रहती है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!