दो सौ से अधिक कन्याओं का पूजन कर भेंट किए स्कूल में काम आने वाले अनेक उपहार
बस्तियों की बालिकाओं को आमंत्रित कर मुकुट-माला सहित नए वस्त्र भेंट किए

इंदौर । छोटा बांगड़दा, एयरपोर्ट रोड स्थित बाबाश्री रिसोर्ट पर गुरुवार रात को 200 से अधिक कन्याओं का पाद पूजन कर उन्हें नए वस्त्र, चुनरी, मुकुट-माला एवं स्कूल में काम आने वाली वस्तुओं का उपहार देकर सम्मानित किया गया।
बाबाश्री परमार्थिक ट्रस्ट की मेजबानी में आयोजित इस कार्यक्रम में रामनवमी एवं चैत्र नवरात्रि के समापन पर आसपास की बस्तियों की 200 से अधिक कन्याओं को दोपहर 4 बजे से आमंत्रित किया गया था। उनके लिए पसंदीदा खेलों की व्यवस्था के साथ ही अनेक व्यंजनों के स्टाल भी लगाए गए थे। संध्या को ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश- सीता देवी गोयल, द्वारकाप्रसाद गोयल, छायासिंह (रांची), वरिष्ठ समाजसेवी प्रेमचंद गोयल, अरुण आष्टावाले, विष्णु बिंदल, शिव जिंदल, अग्रवाल केंद्रीय समिति के अध्यक्ष राजेश बंसल एवम विनोद गोयल आदि ने सभी कन्याओं का पाद पूजन कर उन्हें मुकुट- माला, चुनरी एवं स्कूल में उनके काम आने वाली वस्तुओं जैसे पेन, पेंसिल, रबर, कंपास, नए वस्त्र, चूड़ियां, कड़े, अभ्यास पुस्तिका, ड्राइंग शीट आदि से भरा बैग उपहार में सौंपने के बाद उन्हें स्नेह भोज भी परोसा। उपहार मिलने के बाद इन कन्याओं की खुशियां देखने लायक थी। कार्यक्रम के सूत्रधार जगदीश- सीता देवी गोयल ने कहा कि कन्या पूजन के इस तरह के अनुष्ठान समाज को मातृशक्ति के सम्मान की प्रेरणा देते हैं। उन्हें शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने की दिशा में यह एक विनम्र प्रयास था।