संत समाज की ओर से श्रद्धांजलि सभा

इंदौर, । स्नेह नगर, पटेल नगर स्थित बेलेश्वर महादेव मंदिर पर गुरुवार को हुए बावड़ी हादसे में दिवंगतों की आत्मशांति एवं उनके परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करने हेतु बड़ा गणपति, पीलियाखाल स्थित हंसदास मठ पर संत समाज की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन महामंडलेश्वर स्वामी रामचरण दास महाराज की अध्यक्षता में किया गया। अ.भा. संत समिति के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री संत राधे-राधे बाबा, पंचकुइया श्रीराम मंदिर के अधिष्ठाता स्वामी रामगोपाल दास, अखंडधाम के महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतन स्वरूप, महामंडलेश्वर योगेश्वर दास, महामंडलेश्वर स्वामी विजय रामदास, पूर्व मंत्री पं. योगेंद्र महंत, महंत दिनेश दास, अमित दास, यजत्र दास, तिलक बाबा, गणेश दास, चंदन दास, जितेंद्र दास, हरिदास, संत राजानंद सहित शहर के विभिन्न धर्मस्थलों से जुड़े संत -विद्वानों के साथ हंसदास संस्कृत पाठशाला के बटुकों ने भी मृतकों की आत्म शांति के लिए प्रार्थना की। दो मिनट का मौन रखकर दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।