
रिपोर्टर शाहीद पठान
धरमपुरी नगर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नगर परिषद द्वारा शुक्रवार को मशाल जुलूस निकाला गया। जिसमे स्वच्छ वृंदावन का संदेश दिया गया। स्वच्छ भारत अभियान को गति देते हुए नगर परिषद द्वारा लगातार आम आदमी को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जन सहभागी कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को मशाल जुलूस निकाला गया।बस स्टेंड से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गो से निकला और स्थानीय राजबाड़ा चौक पर नागरिकों को स्वच्छता को लेकर सपथ दिलाई । नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर जियाउल हक ने बताया कि यह कार्यक्रम जीरो वेस्ट इवेंट की थीम पर आयोजित था!
