बड़वानीमुख्य खबरे
संघर्ष से मेरा हमेशा से ही नाता रहा है, पलायन करना मेरी आदत नही है
सेवानिवृत्त होने पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ भावसार ने कहा

सेंधवा।
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को प्राचार्य डॉ मीना भावसार की सेवानिवृत्ति पर शाल-श्रीफल देकर सम्मान किया गया । 38 वर्ष के अपने सेवा काल में 35 वर्ष तो प्राध्यापक के रुप में पठन-पाठन में बिता और अंतिम तीन वर्ष प्राचार्य का प्रशासनिक दायित्व निभाते हुवे पूर्ण किया। प्राचार्य के पद पर रहते उन्होने सभी से स्नेहपुर्वक व्यवहार रखते हुवे कार्य किया। उन्होंने अपने संबोधन में यही कहा की संघर्ष से मेरा हमेशा से ही नाता रहा है लेकिन पलायन करना मेरी आदत नही है ।
यह बात उन्होंने अपने प्राचार्य के कार्य काल में कभी पलायन न करते हुए चरितार्थ भी किया । महाविद्यालय परिवार ने उनके उज्जवल और स्वस्थ भविष्य की कामना की ।