धारब्रेकिंग न्यूज़
संकेतक के अभाव में फिर सड़क हादसा, बस ने बाइक सवार को रौंदा, गंभीर रूप से घायल।

रिपोर्टर शाहीद पठान
धरमपुरी के समीप उप जेल के पास अंधे मोड़ पर मनावर की ओर से तेजगति लापरवाही गुजरात से आ रही रही श्री भगवती बस ने खलघाट की ओर से आ रहे बाइक सवार को रौंद दिया जिससे बाइक सवार के दाइने पैर के परखच्चे उड़ गए। जिसे तत्काल गंभीर घायल अवस्था में इंदौर रेफर किया गया। बतादे की इस मार्ग पर आए दिन लगातार अंधे मोड़ पर संकेतक के अभाव में सड़क हादसे होते रहते हैं अनेकों शिकायत के बाद एमपीआरडीसी ने सुध नहीं ली जिसके कारण हादसे रुखने का नाम नहीं ले रहे है।