सेंधवा। आईजी एवं डीआईजी ने हिन्दू-मुस्लिम समुदाय की बैठक ली, एसपी ने रामनवमी जुलूस के मार्ग का पैदल भ्रमण किया
सेंधवा में पुलिस विभाग के अधिकारी बैठक लेकर निरीक्षण करते हुए।

सेंधवा। रामनवमी पर सेंधवा शहर में शोभायात्रा, जुलूस निकाला जायेगा। रामनवमी जुलूस एवं रमजान माह को देखते हुए बुधवार को आई जी इंदौर ग्रामीण जोन श्री राकेश गुप्ता, डीआईजी निमाड़ रेंज तिलक सिंह, नवागत एसपी पुनीत गेहलोद ने हिंदू समाज एवं मुस्लिम समाज के द्वारा मनाए जाने वाले त्योहार की पूरी जानकारी लेकर एसपी श्री पुनीत गेहलोद, एसडीओपी सेंधवा कमल सिंह चौहान, टी आई सेंधवा शहर राजेश यादव को संपूर्ण कार्यक्रम में आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए ।

बैठक के दौरान सभी समाज जनों से भी अपील की, कि कार्यक्रम में वॉलंटियर जरूर रखे जो स्वयं भी कार्यक्रम की व्यवस्था देखें । बैठक के पश्चात् एसपी श्री पुनीत गेहलोद, एसडीएम सेंधवा श्री अभिषेक सराफ, एसडीओपी सेंधवा कमल सिंह चौहान एवं टी आई सेंधवा शहर राजेश यादव ने रामनवमी को निकलने वाले पूरे जुलूस के मार्ग का पैदल भ्रमण कर मार्ग में पड़ने वाले प्रत्येक प्रत्येक बिंदु को बारीकी से देखकर टीआई और एसडीओपी को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। पवित्र माह रमजान में शाम के समय रोजा इफ्तार के समय होने वाली भीड़ के लिए ट्रैफिक व्यवस्था ठीक रखने और ईद में व्यवस्थित ड्यूटी के निर्देश भी दिये।
