धरमपुरी/रथ लेकर माता के ज्वारें लेने माता की बाड़ी पहुँचे श्रद्धालु

शाहीद पठान की रिपोर्ट
धरमपुरी – भक्ति और माता की आराधना से परिपूर्ण वातावरण में आस्था और उल्लास के साथ श्रद्धालु शुक्रवार को माता की बाड़ी में ज्वारें लेने के लिए पहुँचे। गणगौर के रथों के साथ बैण्ड-बाजे और ढोल की थाप पर श्रद्धालुओं का हुजूम माता की बाड़ी में ज्वारें लेने के लिए पहुँचा। यहां शुक्रवार सुबह 6 बजे से पं. संतोषचन्द्र जोशी और सुनील शर्मा के घर माता की बाड़ी में श्रद्धालुओं का माता के दर्शन-पूजन करने का सिलसिला प्रारम्भ हो गया था।
बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के रथों के साथ ज्वारें लेने के लिए माता की बाड़ी में पहुँचे। महिलाएँ माता के रथों को अपने सिर पर रखे हुए थी। माता की बाड़ी में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चन कर आरती की। माता की बाड़ी में विधि-विधान से श्रद्धालुओं को बांस की टोकरी में रखे ज्वारें दिए गए। श्रद्धालु ज्वारों की टोकरियों को माता के रथों में रखकर अपने-अपने घरों की ओर रवाना हो रहे थे।