खेतिया। लाडली बहना योजना का फॉर्म भरने का कार्य हुआ शुरू, नहीं चली लिंक नहीं आई ओटीपी आधार अपडेट के लिए जूझ रहे हैं लोग

खेतिया से राजेश नाहर की रिपोर्ट।
मध्यप्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना योजना के तहत आज से संपूर्ण मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना के लाभ हेतु ऑनलाइन आवेदन किए जाना प्रारंभ हो गया है।
नगर पंचायत खेतिया व खेतिया से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों में यह कार्य आज प्रारंभ हो गया है आज प्रारंभ हुए इस कार्य में तकनीकी दिक्कतों के चलते घर घर पहुंचे कर्मचारियों को ओटीपी ही नहीं आ रहा था जिसके चलते वह फार्म भर पाने में असमर्थ रह रहे थे ऐसी परिस्थिति में कर्मचारियों द्वारा आवश्यक दस्तावेज व फार्म भरकर एकत्र किया जा रहा है। आज फॉर्म भरने के चलते आ रही दिक्कतों को लेकर नगर पंचायत में कोई जिम्मेदार उपलब्ध नहीं था वही खेतिया शहर वह इससे जुड़े 25 ग्रामों के ग्रामीण आधार अपडेशन के लिए खेतिया में भटक रहे खेतिया में चल रहे केंद्रों पर सुबह से शाम तक भीड़ लग रही है। आधार अपडेशन के अभाव में लाडली बहना योजना का फॉर्म भर पाना मुश्किल सा दिखाई दे रहा है। नगर खेतिया में नगर पंचायत द्वारा बनाई गई 15 वार्ड की टीम विभिन्न वार्डों में जाकर पूर्व में किए गए सर्वे के अनुरूप फार्म एकत्रीकरण का ही कार्य कर पा रही है। ग्राम पंचायतो में सचिव सहायक सचिव एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की हड़ताल के चलते लाडली बहना योजना का कार्य प्रभावित हो रहा है आधार अपडेशन के लिए अनेक वन ग्राम की महिलाएं खेतिया पहुंच रही है। मध्यप्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना योजना को लेकर आज से फॉर्म भरने का कार्य प्रारंभ हुआ किंतु शहरी क्षेत्र में कहीं भी इस विशेष योजना को लेकर कोई आयोजन दिखाई नहीं दिया।
