बड़वानी। केबिनेट मंत्री एवं कलेक्टर ने किया लाड़ली बहना योजना के शिविर का शुभारंभ

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
प्रदेश की सरकार के द्वारा बहनों के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ किया गया है। योजना के तहत पात्र बहनों के आवेदन पत्र भरने के कार्य आज से प्रारंभ हो गया है। बहनों को योजनान्तर्गत राशि 10 जून से 1000 रुपये प्रतिमाह मिलना प्रारंभ हो जायेगी। योजना का मुख्य उद्देश्य बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त करना है। अतः बहने शिविर में आकर अपने आवेदन पत्र अनिवार्य रूप से भरकर जमा कराये।
प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने उक्त बाते शनिवार को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत शहर के वार्ड क्रमांक 18, 21, 22, 23 एवं 24 के लिए रानीपुरा में लगे शिविर के दौरान कही। इस दौरान कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग, नगर पालिका बड़वानी अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी चौहान, उपाध्यक्ष श्री सुभाष भावसार, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आरएस गुण्डिया, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्री अजय कुमार गुप्ता सहित वार्ड के पार्षदगण, बड़ी संख्या में बहने उपस्थित थी।

शिविर के दौरान शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर ने श्रीमती विमला महेश डावर का आवेदन पत्र अपने हाथों से भरा । इस दौरान उन्होने बहनों को संबोधित करते हुए योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सबसे पहले बहनों को समग्र आईडी में आधार नंबर दर्ज करवाना होगा, उसके पश्चात् बैंक खातें में आधार नंबर दर्ज करवाकर डीबीटी आप्शन को इनेबल्ड करवाना होगा। इसके लिए बैंकों में विशेष काउंटर के माध्यम से व्यवस्था करवाई गई है। साथ ही जिन बहनों के खाते नही है, वे बहने राष्ट्रीकृत बैंको में अपने खाते खुलवाएं।
शिविर के दौरान प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग, नगर पालिका बड़वानी अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी चौहान ने बहनों को आवेदन पत्र की पावती भी सौंपी। वही बहनों ने भी पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए लाड़ली बहना योजना के लिए मुख्यमंत्री जी एवं केबिनेट मंत्री को धन्यवाद दिया।

