श्री अग्रसेन क्लब द्वारा 71 महिलाओं का समूह गणगौर का उध्यापन
अग्रवाल समाज का गंणगौर सामूहिक उद्यापन

इंदौर।श्री अग्रसेन क्लब द्वारा 71 महिलाओं का समूह गणगौर का उध्यापन अग्रसेन भवन में कराया गया
गणगौर का उद्यापन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए करती हैउद्यापन में दिल्ली, मुंबई, मंदसौर, नीमच, रतलाम की महिलाओं ने आकर उद्यापन किया।
उद्यापन मे 1500 महिलाओं ने भाग लिया।
गणगौर का उद्यापन प्रेमचंद जी गोयल, राधादेवी मित्तल, कमल किशोर गर्ग, राजेश उषा बंसल निखिल शीतल ऐरन मीना नारायण गोयल, गजेंद्र रिंकू अग्रवाल के मार्गदर्शन में हुआ।कार्यक्रम का संचालन रिंकू अग्रवाल, मुकेश ललिता कंसल, नंदकिशोर गायत्री अग्रवाल, आशीष वंदना मित्तल,शेखर सोनम अग्रवाल, पूजा अभय अग्रवाल, संगम दीपा गोयल, शुभम प्रियंका अग्रवाल ने किया।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में राजेश बंसल, मनीष खजांची, राजेंद्र गोयल समाधान, प्रयोग गर्ग, टीकम चंद जी गर्ग, विष्णु जी बिंदल, मुकेश कुमकुम बृजवासी, सुरेश अग्रवाल रामपिपलीया, दुर्गेश निशा अग्रवाल, मुकेश कुमकुम बृजवासी आदि अग्रवाल समाज के समाजसेवी उपस्थित हुए अतिथियों ने अग्रसेन महाराज को माल्यार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
शुभारंभ में महिलाओं ने गणगौर तीज के दोहे गाऐ जिसमें महिलाओं को आकर्षक पुरस्कार दिया गया बेस्ट ड्रेसअप, बेस्ट मेहंदी में आकर्षक पुरस्कार बांटे गए कार्यक्रम का संचालन आशीष मित्तल,राम अग्रवाल ने किया आभार शुभम अग्रवाल ने माना।