बड़वानीमुख्य खबरे
जयस ने की क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क जैसे मुद्दों पर चर्चा

सेंधवा।
अंचल के गांव झिरिजामली में जयस सदस्यता अभियान के तहत शुक्रवार को बैठक रखी गई। जिसमे विशेष रूप से स्वाथ्य, रोजगार, शिक्षा व समाज के ऊपर बात रखी गई। मुख्य रूप से जयस जिला अध्यक्ष मोंटू सोलंकी ने जयस सदस्यता अभियान के उद्देश्य को विस्तार से समझाया। साथ ही क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई। जयस अध्यक्ष ने बताया कि नर्मदा का पानी लाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। आज के कार्यक्रम में लगभग 600 से अधिक समाजजन ने जयस की सदस्यता ग्रहण की। जिसमें, सुनील नरगांवे, शेरसिंह सिंगोरिया, कलम अवाया, बद्री सोलंकी, रमेश मोरे, रमेश सोलंकी, अमर सिंह पटेल, श्री राम आर्य, सुरेश डुडवे, किसन अलावे अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।