वीर शहीद खाज्या नायक के गाता स्थापना पर होगा भव्य कार्यक्रम
11 अप्रैल को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर शहीद खाज्या नायक चौराहे पर मूर्ति (गाता) स्थापना को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न हुई

सेंधवा।
शहर से दो किमी दूर वीर शहीद खाज्या नायक चौराहा गोई झोपाली फाटे पर 1857 स्वतंत्रता के सेनानी वीर शहीद खाज्या नायक की मूर्ति (गाता) स्थापना की जाएगी। जिसको लेकर शुक्रवार को अध्यक्ष सिलदार सोलंकी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में वीर शहीद खाज्या नायक (गाता) स्थापना 11 अप्रैल की तैयारियों को लेकर चर्चा कर निर्णय लिए गए। सोलंकी ने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यकर्म आयोजित होगा। विशेष तैयारी के विषय में बिंदुवार समीक्षा की गई। तत्पश्चात चौराहे पर जाकर बीच सड़क पर गोल सर्कल बनाकर मूर्ति स्थापना के लिए बनने वाले चबूतरे के लिए जमीन का सीमांकन किया गया। मीटिंग में उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने हेतु कार्यकर्ताओं को तन, मन, धन से सहयोग करने की अपील की गई। उपस्थित आदिवासी एकता परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल रावत, जयस जिला अध्यक्ष मोंटू सोलंकी, वीर शहीद खाज्या नायक आयोजन कमेटी गोई के अध्यक्ष सिलदार सोलंकी, उपाध्यक्ष नरेन्द्र सोलंकी, सचिव अमिल डुडवे, पोरलाल खरते, कलम अवाया, भायलाल डावर, शेरसिंह सिंगोरिया, सुनील नरगावे, अमित डूडवे, बिलोरसिंह बर्डे, परसराम सेनानी, दिलीप डुडवे, सरपंच रमेश डुडवे, थानसिंह सरपंच धावड़ा, भिमला खरते, पूर्व जनपद सदस्य,सखाराम खरते पूर्व सरपंच सिवन्या, एडवोकेट तारसिंह जाधव, हाई कोर्ट एडवोकेट सागर खरते, चौनूसिंह छालिया सेनानी, राजाराम जाधव पूर्व सरपंच भामनिया, हीरालाल डुडवे उपस्थित थे।