बड़वानी
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने चैत्र नवरात्रि के मद्देनजर किया बड़ी बिजासन मंदिर का निरीक्षण

सेंधवा।
कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग एवं पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने मंगलवार को बड़ी बिजासन मंदिर सेंधवा पहुंचकर चैत्र नवरात्रि पर्व के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पार्किंग व्यवस्था, मंदिर में श्रद्धालुओं के आने जाने की व्यवस्था एवं सुविधाजनक ढंग से दर्शन हेतु निर्देशित किया।
उनके साथ पानसेमल एसडीएम श्री जितेन्द्र कुमार पटेल , सेंधवा एसडीएम श्री अभिषेक सराफ, बिजासन माता मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री एस वीरा स्वामि, दिलू स्वामि, अजय गुप्ता, मोहन जोशी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।
