पीपली बाजार के लाल मंदिर पर भगवान का औषधियों एवं अखंड धारा से अभिषेक संपन्न

इंदौर। पीपली बाजार स्थित 143 वर्ष प्राचीन लाल मंदिर में स्थापित 700 वर्ष प्राचीन भगवान नेमिनाथ की दिव्य प्रतिमा का आज नवरात्न परिवार, अर्हम ग्रुप एवं अजितनाथ नेमिनाथ लाल मंदिर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में सैकड़ों समाजबंधुओं ने गिरनार तीर्थाधिपति स्वामी नेमिनाथ भगवान का ढोल-नगाड़ों और परंपरागत वाद्य यंत्रों की सुर लहरियों के बीच विभिन्न प्रकार की औषधियों के साथ अखंड धारा से अभिषेक किया। नवरत्न परिवार के प्रीतेश ओस्तवाल ने बताय कि इस अवसर पर समाजसेवी ललित सी. जैन, नरेन्द्र डांगी, सुनील पटवा, रत्नेश मेहता, मुकेश पटवा सहित अनेक प्रमुख बंधुओं ने विधानाचार्य रत्नेश भाई मेहता के निर्देशन में विधि-विधान के साथ अभिषेक किया। गिरनार तीर्थ पर प्रत्येक अमावस्या पर अंबिका देवी तीन प्रदक्षिणा लगाकर प्रभु नेमिनाथ की भक्ति करती है, जिससे भक्तों के शुभ संकल्प और मनोरथ परिपूर्ण होते हैं, इसी भाव से आज सैकड़ों समाजबंधुओं ने भगवान नेमिनाथ का अभिषेक किया