गुड़ी पड़वा, रमजान एवं रामनवमी के त्यौहार को देखते हुए कलेक्टर-एसपी ने देखी शहर की व्यवस्था’

सेंधवा।
आगामी समय में गुड़ी पड़वा,रमजान, चैत्र नवरात्रि त्यौहार प्रारंभ होना है। सभी त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाए। उसी को देखते हुए जिला कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग एवं एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने एसडीएम सेंधवा अभिषेक सराफ, टीआई सेंधवा शहर राजेश यादव, टीआई सेंधवा ग्रामीण अनोख सिंह एवं नगर पालिका सीएमओ कमलेश पाटीदार एवम स्टाफ के साथ में जुलूस मार्ग का जायजा लिया। अधिकारियों ने गुड़ी पड़वा एवं रामनवमी पर निकलने वाले जुलूस के रूट का बारीकी से निरीक्षण किया। कलेक्टर और एसपी ने आयोजकों से चर्चा करते हुए बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले डीजे की विधिवत अनुमति प्राप्त की जाए। कौन से गाने बजाए जाएंगे उसकी सूची पूर्व से ही पुलिस प्रशासन को दी जाए। साथ ही कोई भी आपत्तिजनक गाना न बजाया जाए। जुलूस के रूट में पड़ने वाले सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। इसके लिए कलेक्टर ने सीएमओ को सीसीटीवी कैमरे के संबंध में पेंडिंग प्रस्ताव पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने टीआई सेंधवा शहर एवं एसडीओपी सेंधवा कमल सिंह चौहान को निर्देशित किया कि आगामी त्यौहार को देखते हुए दिन और रात की गश्त को अधिक प्रभावी बनाया जाए। महत्वपूर्ण धार्मिक जगह पर फिक्स पॉइंट लगाया जाए।
सोशल मीडिया पर निगरानी रखेगी टीम
एसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर निगरानी करने के लिए जिला लेवल की एक टेक्निकल टीम बनाई गई है जो सोशल मीडिया, व्हाट्सएप इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक पर बारीकी से नजर रखे हैं और जो भी आपत्तिजनक मैसेज इस पर शेयर करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने टीआई को कहा कि जो भी अपराधी किस्म के लोग हैं, उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करे। एसडीएम साहब के समक्ष पेश कर उनको बाउंड ओवर करवाएं। साथ ही पिछले जुलूस में जिन्होंने भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है उन पर विशेष नजर रखी जाए। यातायात को सुगम बनाने के लिए प्रभावी व्यवस्था हो। शहर की शांति समिति की मीटिंग लेकर सभी समुदाय से चर्चा कर एक निश्चित रणनीति बनाए जाए। जिससे कि आगामी सभी त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मन सके। ग्राम रक्षा समिति के लोगों को भी ड्यूटी पर लगाया जाए। जुलूस निकलने के पूर्व ड्रोन कैमरे से पूरे रूट की सर्चिंग कराई जाए।

मुस्लिम समाजजनों से की चर्चा-
भ्रमण के दौरान कलेक्टर व एसपी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से मिलकर आगामी रमजान त्यौहार के संबंध में चर्चा की। जोगवाड़ा रोड के लोगों ने बताया कि जोगवाड रोड पर वाहन काफी तेजी से निकलते हैं। स्कूल से बच्चों का आना जाना लगा रहता है। यहां पर एक स्पीड ब्रेकर की आवश्यकता है। जिस पर कलेक्टर ने एमपीआरडीसी को निर्देशित करने के लिए आश्वस्त किया। शहर के सेंधवा शहर के कुछ पार्षद गणों ने कलेक्टर को आवेदन दिया कि इस दिन शासकीय शराब की दुकानों को बंद रखा जाए। भ्रमण के बाद एसपी एवं कलेक्टर पलसूद की व्यवस्था देखने के लिए रवाना हुए।
