विविध
प्रत्येक हिन्दू घर पर भगवा ध्वज फहराएं – स्वामी प्रणवानंद सरस्वती
अखंड आनंद गुरूकुल आश्रम पर गुड़ी पवा का आयोजन

इंदौर, गांधी नगर, नर्मदा वाटिका इंदौर स्थित स्वामी अखंड आनंद गुरुकूल आश्रम आश्रम पर हिन्दू नववर्ष, चैत्र प्रतिपदा के उपलक्ष्य में 22 मार्च को सायं 5 बजे से यज्ञ, हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ एवं संतों के आशीर्वचन का आयोजन महामंडलेश्वर स्वामी प्रणवानंद सरस्वती के सानिध्य में होगा। सांसद शंकर लालवानी, विधायक मालिनी गौड़, रमेश मेंदोला एवं आकाश विजयवर्गीय के आतिथ्य में इस अवसर पर हिन्दू नववर्ष की अगवानी में विशेष आयोजन भी होंगे। आयोजन समिति के सुरेश शाहरा, रामविलास राठी एवं गोविंदसिंह बैस ने बताया कि इस मौके पर आश्रम में रहने वाले आदिवासी एवं अन्य बालकों के लिए स्नेह भोज भी होगा। स्वामी प्रणवानंद सरस्वती ने गुड़ी पड़वा पर प्रत्येक हिन्दू घर पर भगवा ध्वज फहराने की अपील भी की है।