भारोत्तोलन में बिजली कंपनी के कार्मिकों को महती सफलता
44 वीं अंतरक्षेत्रीय प्रतियोगिता में महती सफलता प्राप्त

इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के खिलाड़ियों ने बिरसिंहपुर में आयोजित 44 वीं अंतरक्षेत्रीय प्रतियोगिता में महती सफलता प्राप्त की है। कंपनी के श्रीराम तारे ने 83 किग्रा वर्ग में शामिल होकर 382 किग्रा वजन उठाकर विद्युत श्री का खिताब जीता, उन्हें पावर लिफ्टिंग में भी पुरस्कार मिला है। इसी तरह इंजीनियर श्री विशाल वर्मा ने 105 किग्रा वर्ग में भाग लेते हुए 445 किग्रा वजन उठाकर पुरस्कार अपने नाम किया। इसी तरह लाइनमैन श्री नरेश ठाकुर, और श्री तोषण सिंह को भी दूसरे एवं तीसरे क्रम के पुरस्कार मिले। कंपनी के अनुराग मिश्रा को अन्य विधा में महती सफलता मिली। सभी पुरस्कृत कार्मिकों ने प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर से भेंट की। श्री तोमर ने इनके समर्पण एवं खेल, रचनात्मक गतिविधियों में प्राप्त उपलब्धि को कंपनी के लिए गौरव का विषय निरूपित किया। इन कार्मिकों के मुख्य महाप्रबंधक श्री रिंकेश कुमार वैश्य, श्री तरूण उपाध्याय आदि ने भी बधाई दी है। श्री तारे एवं श्री वर्मा का अभा स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए भी चयन हुआ है।