कसरावद खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या में देर रात तक भजनों पर झूमते रहे श्याम प्रेमी
ग्राम निमरानी में रविवार को सजा भव्य खाटू श्याम का दरबार हुआ विशाल भजन संध्या का आयोजन

कसरावद से इसहाक पठान की रिपोर्ट।
कसरावद तहसील क्षेत्र के ग्राम निमरानी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक शाम खाटू वाले के नाम पर श्याम दरबार सजाया गया। खाटूश्याम बाबा की विशाल भजन संध्या का आयोजन भी हुआ। कार्यक्रम ग्राम निमरानी के श्री मनोकामनेश्वर महादेव मंदिर बाजार चौक में बाबा खाटूश्याम का दरबार सजाया जाएगा जिसमें ज्योत एवं अलौकिक श्रंगार इत्र पुष्प वर्षा महाआरती और बाबा को छप्पन भोग भी लगाया गया। बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई थी।कार्यक्रम की शुरुआत गायक पिंटू जोशी द्वारा गणपति वंदना से की गई। कार्यक्रम में भजन गायिका पायल वैष्णव रतलाम ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी वहीं भावेश कोटवानी जावरा सौरव शर्मा जयपुर राजस्थान द्वारा बाबा के भजनों ने श्याम प्रेमियों को देर रात तक रिझाया। कार्यक्रम में आसपास क्षेत्र के श्यामप्रेमी भी शामिल हुए देर रात तक बाबा खाटू के भजनों से भक्तों को रिझाया गया।महिलाओं सहित बच्चों ने भी भजनों पर नृत्य कर खूब आनंद लिया।तत्पश्चात आरती कर प्रसादी का वितरण भी किया गया।