बड़वानी घर घर जाकर जागरूकता अभियान चलाकर विधिक सेवा की जानकारी दी

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
शासकीय विधि महाविद्यालय बडवानी के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय ग्रामीण इकाई शिविर के छठे दिन ग्राम संपर्क कर घर घर जाकर जागरूकता अभियान चलाकर विधिक सेवा की जानकारी दी। परियोजना कार्य में पाईप को मिट्टी से कवर करने के साथ ही ड्रिप लाईन चौक को दुरुस्त किया पौधे के गड्ढों को पुनः गहरा किया गया।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आनंद सोनी प्रभारी अध्यक्ष ने मनोचिकित्सक के बारे में अपना व्याख्यान दिया। विशेष अतिथि श्रीमती सीमा दासोंदी जेजेबी के सदस्य बाल कल्याण के विषय में जानकारी दी । वहीं श्री मणिराम नायडू ने दिव्यांगता से संबंधित बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी । कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक आकाश सोलंकी द्वारा किया गया ।

आभार व्यक्त कार्यक्रम प्रभारी कीर्ति पटेल एव रविंद्रसिंह चौहान ने किया। स्वयं सेवक जगदीश निगवाल, रवि अलावे, पुष्पराज गोले, रीतिक पंवार, कलमसिंह आर्य, रानू डावर, रमेश गरासे, निखिल वास्कले, वर्षा मालवीया, शांतिराम वास्कले, युग कुमावत, हिमांशी कुमावत राम पटेल लोंगसिह चौहान उपस्थित थे।