बड़वानी; लाडली बहना योजना के अंतर्गत पात्रा महिलाओं का किया जाए ईकेवाईसी-कलेक्टर

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग की अध्यक्षता में सोमवार को समय सीमा बैठक का आयोजन हुआ । इस बैठक में कलेक्टर डॉ. फटिंग ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश देते हुए कहा कि सीएम हेल्प लाइन में प्राप्त शिकायतों का निराकरण प्रमुखता से करें । शिकायतों का निराकरण करने के पूर्व यह सुनिश्चित कर ले कि शिकायतकर्ता अपनी की हुई शिकायत के निराकरण से पूर्ण रूप से संतुष्ट है । किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।
बैठक के दौरान महिला बाल विकास अधिकारी व लाडली बहना योजना से जुडे समस्त अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि लाडली बहना योजना का लाभ देने के लिए कार्य योजना तैयार कर युद्ध स्तर पर कार्य किया जाए। लाडली बहना योजना के तहत जिले में शिविरों का आयोजन कर जिले की समस्त पात्र महिलाओं को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जाये।
जिले मे आयोजित प्रत्येक शिविर में महिलाओं के लिए बैठक व्यवस्था के साथ पानी व छाया की पूर्ण व्यवस्था की जाए। महिलाओं को ईकेवाइसी के लिए परेशान न होना पडे, इसलिए प्रत्येक शिविर में ईकेवाइसी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए । कार्य योजना तैयार कर आगामी 3 दिवस के भीतर ही शिविरों का आयोजन प्रारभ किया जाए। लाडली बहना योजना में इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए, जिस ग्राम पंचायत या स्थल पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है वहॉ कोई भी पात्र महिला इस योजना से वंचित न हो।
जिले में कही पर भी शांति भंग होने की स्थिति ना बने-
बैठक के दौरान कलेक्टर ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को सामूहिक रूप से निर्देश देते हुए कहा आगामी कुछ दिवस में गणगौर, गुडी पडवा एवं रामनवमी जैसे त्योहारों का जिले में आयोजन किया जाएगा। समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एव पुलिस विभाग मिलकर शांति समिति की बैठक का आयोजन करे । जिले में कही पर भी शांति भंग होने की स्थिति पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करें ।
रोजगार मेले का आयोजन करे-
कलेक्टर ने रोजगार विभाग एवं आजीविका मिशन के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विभाग की गतिविधियों व योजना से जिले के बेरोजगार युवकों व युवतियों का ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिले में रोजगार मेले का आयोजन किया जाए। जिले के बैरोजगार युवकों का शासन द्वारा संचालित समस्त योजना की जानकारी देकर जिले के बेरोजगार युवा के रोजगार उपलब्ध कराए।