बड़वानी
खेतिया; पाटील निर्विरोध अभिभाषक संघ के अध्यक्ष पर निर्वाचित

खेतिया से राजेश नाहर की रिपोर्ट।
कोर्ट परिसर में बुधवार को अभिभाषक के चुनाव सम्पन्न हुए। जिसके चलते अध्यक्ष पद के लिए सीजी पाटील निर्विरोध निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष पद मनोज वर्मा, सचिव पद भगवान गवले, सह सचिव मनीष शर्मा, कोषाध्यक्ष कैलाशचंद्र शिरसाठ, ग्रंथपाल गौरव सोनी बने। जिस पर संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता विकास राव शितोले, संजय पटेल, कपिल शाह सहित संघ सदस्य आदि ने शुभकामनाएं वह हर्ष व्यक्त किया।