खेल जगतबड़वानीभोपालमुख्य खबरे

बड़वानी के राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विजय सुलिया व कोच मुकेश राठौर को मुख्यमंत्री एवं खेल मंत्री ने किया सम्मानित

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
भोपाल के मिंटो हाल में 14 मार्च को आयोजित पंख योजना के अंतर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया द्वार हॉकी खिलाड़ी श्री विजय सुलिया एवं कोच का सम्मान किया गया। खिलाड़ी श्री विजय सुलिया को 50 हजार रूपये की राशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की गई ।
कार्यक्रम में प्रदेश के 52 जिलों के उत्कृष्ट खिलाड़ी एवं कोच को भी सम्मानित किया गया, जिसमें मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने खिलाड़ी श्री विजय सुलिया की मेहनत को नई ऊंचाई प्रदान की । कोच श्री मुकेश राठौर ने बताया कि श्री विजय सुलिया शासकीय खेल परिसर बड़वानी शासकीय उमावि क्रमांक 2 बड़वानी का छात्र रहा है। छात्र ने हॉकी में राष्ट्रीय स्तर पर 2019 में हरियाणा के हिसार में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था। वही 2023 मे शालेय राज्य स्तरीय हाँकी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार, शालेय राज्य स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता 2023 रिले रेस में कांस्य पदक जीता है।
वही 2023 के विभागीय राज्य स्तरीय हाँकी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, विभागीय राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 400 मीटर में स्वर्ण पदक जीता । इस वर्ष कुल दो स्वर्ण एवं एक कांस्य पदक पर कब्जा किया है। छात्र की इन उपलब्धियों के आधार पर ही इनका चयन किया गया। छात्र विजय सुलिया बड़वानी के समीप छोटे से ग्राम चिखलिया का निवासी है।
खिलाड़ी एवं कोच की इस उपलब्धि पर कलेक्टर डॉ राहुल फंटिग, एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री नीलेश रघुवंशी, प्राचार्य श्री इकबाल आदिल, जिला हॉकी संघ के संरक्षक डॉ ओपी खंडेलवाल, अध्यक्ष अमृत लाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रवीण पांडे, सचिव जसमीत सिंह मदान, रामजय चौहान, भावेश मालवीय, शुभम दुबे एवं समस्त खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!