म.प्र. अग्रसेन सभा द्वारा उच्च शिक्षित प्रत्याशियों के लिए अ.भा. परिचय सम्मेलन का आयोजन
हिन्दी भाषी राज्यों से अब तक 400 से अधिक प्रविष्ठियां – सभी प्रत्याशी उच्च आय वर्ग के

इंदौर । अग्रवाल समाज की प्रमुख संस्था मध्यप्रदेश अग्रसेन सभा के तत्वावधान में अ.भा. अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन का वृहद आयोजन 15-16 अप्रैल को राजीव गांधी चौराहा के पास स्थित द मीरा गार्डन पर होगा। इसमें उच्च शिक्षित एवं उच्च आय वर्ग के प्रत्याशी भाग लेंगे। अब तक 400 से अधिक प्रविष्ठियां देश के विभिन्न हिन्दी भाषी राज्यों से मिल चुकी है। अधिकांश प्रत्याशी डाक्टर, इंजीनियर, सीए, सीएस, एमबीए एवं अन्य प्रोफेशन से जुड़े हुए हैं।
सभा के प्रमुख संरक्षक गोविंद गोयल, संरक्षक विष्णु बिंदल एवं प्रदेशाध्यक्ष पूनम गर्ग ने बताया कि सभी द्वारा यह 12वां अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन है, जिसमें औसतन एक हजार प्रत्याशी शामिल होंगे। प्रत्याशियों की बहुरंगी परिचय पुस्तिका का प्रकाशन भी किया जा रहा है। मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान, छग, दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश एवं गुजरात से भी बड़ी संख्या में प्रविष्ठियां प्राप्त हुई हैं। कुछ प्रत्याशी विदेशों में भी कार्यरत हैं। सम्मेलन की तैयारियों हेतु गुरुवार को विभिन्न समितियों के पदाधिकारियों की बैठक शिव मोती नगर स्थित कार्यालय पर हुई, जिसमें युवा इकाई के प्रदेशाध्यक्ष मनीष खजांची, सुरेश रामपीपल्या, मनोज अग्रवाल, हरीशचंद्र अग्रवाल आदि ने अपने विचार एवं सुझाव रखे। सर्वानुमति से निर्णय लिया गया कि परिचय सम्मेलन स्थल को पूरी तरह पॉलीथीन मुक्त रखा जाएगा और सम्मेलन में आने वाले प्रत्याशियों एवं पालकों को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई जाएगी। बैठक में संरक्षक जगदीश बाबाश्री ने शहर की गरिमा के अनुरूप परिचय सम्मेलन के आयोजन हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए। संचालन पूनम गर्ग ने किया और आभार माना मनीष खजांची ने।