मप्र में 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, देखें पदस्थापना आदेश
मकरंद देऊस्कर इंदौर और हरिनारायण चारी मिश्र भोपाल के पुलिस आयुक्त बने

मध्य प्रदेश शासन ने गुरूवार 16 मार्च को आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। गृह विभाग से जारी आदेश में 12 आईपीएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं जिन्हें इधर से उधर किया गया है। तबादला सूची में 1991 से 2005 बैच के आईपीएस अधिकारियों के नाम हैं।
तबादला सूची में पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ एडीजीपी योगेश मुद्गल को एडीजीपी तकनीकी सेवाएं पुलिस मुख्यालय भोपाल बनाया गया है, पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ एडीजीपी एसआईएसएफ जी. अखेतो सेमा को एडीजीपी जेल पदस्थ किया है, पुलिस मुख्यालय में पदस्थ ।क्ळच् योजना अनिल कुमार को एडीजीपी एसआईएसएफ पुलिस मुख्यालय बनाया है साथ ही एडीजीपी सामुदायिक पुलिसिंग की जिम्मेदारी भी सौंपी है।
आईपीएस मकरंद देउस्कर को पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल से ट्रांसफर कर इसी जिम्मेदारी के साथ इंदौर पदस्थ किया गया है, विवेक शर्मा को एडीजीपी प्रशासन पुलिस मुख्यालय भोपाल से एडीजीपी योजना पुलिस मुख्यालय बनाया गया है, दीपिका सूरी को आईजी होशंगाबाद से आईजी प्रशासन पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। इसके अलावा प्रमोद वर्मा आईजी अअवि पुलिस मुख्यालय भोपाल को आईजी सागर जोन बनाया गया है, आईजी गुप्तवार्ता पुलिस मुख्यालय भोपाल अभय सिंह को आई जी भोपाल देहात बनाया गया है, आईपी,स हरिनारायण चारी मिश्र को पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस इंदौर से ट्रांसफर कर इसी जिम्मेदारी पर भोपाल भेजा गया है।
गृह विभाग ने आईजी सागर जोन अनुराग को आईजी गुप्तवार्ता पुलिस मुख्यालय भोपाल बनाया है, आईजी भोपाल देहात इरशाद वली को आईजी होशंगाबाद जोन बनाया है और आईजी रतलाम सुशांत सक्सेना को आईजी चंबल जोन भेजा है।

