राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष ग्रामीण शिविर का शुभारंभ

बड़वानी शासकीय विधि महाविद्यालय बड़वानी राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष ग्रामीण शिविर का उदघाटन ग्राम कुंडिया पुर्नबसाहट शिव कुंज पहाड़ी पर रासेयो के बड़वानी जिले के जिला संगठक डॉ. आरएस मुजाल्दा एवं पीजी कॉलेज के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजमल सिंह राव ने दीप प्रज्वलित कर औपचारिक उद्घाटन किया।
कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर कीर्ति पटेल ने कैंप की कार्य योजना प्रस्तुत की एवम जानकारी दी कि शिवकुंज पहाड़ी पर लगी हुई ड्रिप सिस्टम में हुए चौक को ठीक करने का लक्ष्य रखा गया है एवं ग्राम कुंडिया वसाहट में विधिक साक्षरता हेतु जागरूकता लाने का संकल्प कैंप का है कैंप के सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ रविंद्र सिंह चौहान है। डॉ. राजमल राव ने अपने उद्बबोधन मैं एनएसएस का प्रारंभ महात्मा गांधी जी की जयंती पर वर्ष 1967 में होना बताया तथा डॉ आरएस मुजाल्दा ने स्वयंसेवकों को एनएसएस का महत्व बताते हुए कैंप को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए मार्गदर्शन दिया एवम स्वयंसेवकों को राष्ट्र की सेवा की शपथ दिलाई। बौद्धिक सत्र में जिला अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ मोनिका गुप्ता एवं एवं उनकी टीम ने स्वयंसेवकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया एवं सभी स्वयंसेवकों का मेडिकल परीक्षण भी किया गया।
