उचित मूल्य दुकान हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

बड़वानी 16 मार्च 2023/विकासखंड पानसेमल एवं निवाली अंतर्गत ग्राम पंचायत जलगोन, राखी बुजुर्ग, निसरपुर, गोंगवाड़ा, मेंद्राणा, जोगवाड़ा में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान खोलने हेतु एम राशन मित्र पोर्टल पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। पात्र संस्थाये 21 मार्च तक http://rationmitra-nic-in/NewShop/default-aspx लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
आवेदक के पास उक्त दस्तावेज होना आवश्यक है
– मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 10 की उपधारा (1) के अंतर्गत वर्गीकृत सोसायटी का पंजीयन प्रमाण पत्र, विगत वर्ष की आडिट रिपोर्ट, किराया नामा होना चाहिये ।
– आवेदक संस्था का समूह के पास एक माह की आवंटन सामग्री प्राप्त करने के लिये पर्याप्त राशि / शाख – सीमा उपलब्ध होना चाहिये एवं एक माह के आवंदन के समतुल्य सामग्री के भण्डारण एवं वितरण के लिये स्थान उपलब्ध होना चाहिये ।
– उचित मूल्य दुकानो के संचालन में महिला समूहो की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिये किसी ग्रामीण क्षेत्र की यह संभवन एक तिहाई उचित मूल्य दुकाने महिला की संस्थाओं को आवंटित की जायेगी ।
– ऐसी संस्थाओं को महिलाओं की संस्था समझा जायेगा जिसकी सभी सदस्य एवं पदाधिकारीगण महिलाए हो।
– संस्था, समूह, महिला संस्थाओं द्वारा दुकान आवंटन होने के पश्चात चयनित विक्रेता का 10वी पास होना अनिवार्य है।