मुख्य खबरेशिक्षा-रोजगार
विद्यार्थी परीक्षा के संबंध में फेलने वाली भ्रामक जानकारी पर ना दें ध्यान-जिला शिक्षा अधिकारी

बड़वानी
मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षायें वर्ष 2023 दिनांक 01 मार्च 2023 से प्रारंभ हो चुकी है। मण्डल द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर 01 घण्टे एवं परीक्षा कक्ष में 30 मिनट पूर्व उपस्थित होना अनिवार्य है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री महेश निहाले ने विद्यार्थियों को यह निर्देशित किया है कि कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा टेलीग्राम अथवा सोशल मीडिया ऐप के माध्यम से प्रश्न-पत्र लीक होने संबंधी भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है। विद्यार्थी ऐसी जानकारियों से दूर रहकर परीक्षाओं की तैयारी करें।