इंदौरमध्यप्रदेशमुख्य खबरेविविध

इंदौर; आदिवासी युवती की मौत के बाद बवाल, गैंगरेप के बाद हत्या के आरोप, फायरिंग में एक युवक की मौत

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मऊ की घटना में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।

महू-इंदौर। मध्य प्रदेश के महू में एक आदिवासी युवती की संदिग्ध मौत के बाद बवाल हो गया। मृतक युवती के परिजनों ने आरोप लगाया कि पाटीदार समाज के दबंगों ने युवती का गैंगरेप कर हत्या की है। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस चौकी पर पथराव किया। पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और कई राउंड फायरिंग भी की। इस दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हुई है, जिसका शव एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका कि युवक की मौत किसकी गोली लगने से हुई। वहीं एक अन्य के पैर में गोली लगी है। पत्थर लगने से बडगोंदा थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर समेत 6 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सरकार और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मऊ की घटना में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने महू में हुई घटना की जांच कराने की बात कही है।

मामला इंदौर से सटे महू के बडगोंदा थाना क्षेत्र का है। यहां एक युवती की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों ने बुधवार शाम को डोंगरगांव चौकी के सामने युवती का शव रखकर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे तक यहां प्रदर्शन चलता था। इस दौरान पुलिस की टीम ने बलप्रयोग करते हुए ग्रामीणों को खदेड़ा। पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस चौकी पर पथराव शुरू कर दिया। खबर है कि इसके बाद पुलिस ने भी हवाई फायरिंग की। गोलीबारी में एक 18 वर्षीय आदिवासी युवक भेरूलाल की मौत हो गई। वहीं संजय नामक एक अन्य युवक की पैर में गोली लगी है। करीब एक घंटे तक मचे बवाल के बाद फिलहाल हालात काबू में है। परिजन युवती का शव को लेकर चले गए हैं। मौके पर 100 से अधिक पुलिसबल को तैनात किया गया है। करीब चार थानों की पुलिस डोंगरगांव चौकी पर मौजूद है।

दरअसल, धामनोद क्षेत्र में रहने वाली युवती की बडगोंदा थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। मृतक युवती के परिजनों ने आरोप लगाया कि पाटीदार समाज के दबंगों ने युवती का गैंगरेप कर हत्या की है। शिकायत के बावजूद पुलिस ने हमारी रिपोर्ट भी नहीं लिखी। वहीं पुलिस का कहना है कि युवती की मौत करंट लगने से हुई थी। इसी बात को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण माहौल है।

कांग्रेस ने बोला हमला, जांच दल रवाना-
विपक्षी दल कांग्रेस इस पूरे घटनाक्रम को लेकर राज्य सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि शिवराज सरकार ने आदिवासियों का जीना मुश्किल कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मामले की जाँच के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है। जाँच दल में पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, वरिष्ठ नेता बाला बच्चन, पाचीलाल मेडा एवं झूमा सोलंकी शामिल हैं। जाँच दल आज सुबह ही घटना स्थल के लिये रवाना हो चुका है।

कमलनाथ का ट्वीट, मध्यप्रदेश में व्याप्त जंगलराज –
पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस घटना को लेकर ट्वीट किया, ष्इंदौर जिले के महू में आदिवासी युवती से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या एवं पुलिस फ़ायरिंग में आदिवासी युवक की हत्या ने मध्यप्रदेश में व्याप्त जंगलराज को साबित किया है। मैं इस हृदयविदारक घटना से आहत हूँ, व्यथित हूँ और दुख की इस घड़ी में पीड़ित आदिवासी परिवारों के साथ खड़ा हूँ। आदिवासियों पर अत्याचार के मामले में पूरे देश में अव्वल मध्यप्रदेश में घटित इस सामूहिक बलात्कार और पुलिस गोलीबारी की घटना ने आदिवासियों को भयभीत कर दिया है। अब इस बीजेपी सरकार से कोई उम्मीद नहीं बची है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!