बड़वानी

बड़वानी; राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी ने कहा- देश के लिए कार्य करना ही भारत माता की जय है

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
बहुत सारे विषयों पर बात करना जरूरी है। मैंने 2020 में महाविद्यालय छोड़ा था और राज्य सभा सांसद बना। स्नेह सम्मेलन के विजेता विद्यार्थियों को बधाई। आप ये मत सोचना कि आप प्रथम आये तो आप सदा ही प्रथम बने रहेंगे, आप अपना प्रयास जारी रखिये। मैं चाहता हूं कि प्रति सप्ताह या पखवाड़े में एक बार कॉलेज आकर विद्यार्थियों से संवाद करूं लेकिन व्यस्तता के कारण प्रत्यक्ष आना संभव नहीं हो पाता है। कॉलेज में सुविधाओं का विस्तार करने के लिए निरंतर सक्रिय हूं। मॉडल कॉलेज जुलाई 2023 के सत्र से प्रारंभ हो रहा है। भोज मुक्त विश्वविद्यालय को विशाल क्षेत्रीय कार्यालय बन रहा है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का केन्द्र बड़वानी में स्थापित हुआ। इन सभी से बड़वानी जिले के साथ-साथ आस-पास के अन्य पांच जिलों के युवाओं को सहायता मिलेगी। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा केन्द्र बड़वानी में प्रारंभ हो रहा है। विधि महाविद्यालय प्रारंभ हुआ। विधि महाविद्यालय के लिए अलग से भवन बन रहा है। नीट का परीक्षा केन्द्र बड़वानी में स्थापित हुआ है। कृषि महाविद्यालय एवं चिकित्सा महाविद्यालय की जिले में स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है। विद्यार्थियों को अधिक से अधिक वार्षिक स्नेह सम्मेलन में सहभागिता करना चाहिए हम सबके साथ, सबके विकास और सबके विश्वास की धारणा को मानते हैं। देश के लिए कार्य करना ही भारत माता की जय, जय हिन्द और भीमा नायक की जय है। ये बातें राज्य सभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी में आयोजित स्नेह सम्मेलन – 2023 के पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कहीं। सर्वप्रथम अतिथियों ने सरस्वती पूजन किया एवं एनसीसी की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

इस अवसर पर मंच को राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह जी सोलंकी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी निक्कू चौहान, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री ओम सोनी, प्राचार्य डॉ. एनएल गुप्ता, युवा उत्सव प्रभारी डॉ. आर. एस. मुजाल्दा, भाजपा बड़वानी जिला महामंत्री श्री विक्रम चौहान, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री श्री सुनील पाटीदार ने सुशाभित किया।
श्रीमती अश्विनी चौहान ने डॉ. आम्बेडकर जी के कथन को उद्धृत किया तथा कहा कि शिक्षा शेरनी का वह दूध है, जिसे जो पियेगा, वो दहाड़ेगा। माता-पिता के साथ ही गुरु का भी जीवन में महत्व है। आप खूब पढ़िये और जीवन में आगे बढ़िये। अपने माता-पिता की अपेक्षाओं को पूरा करते हुए अपने सपने भी साकार कीजिए।

श्री विक्रम चौहान ने कहा कि वे भी इसी कॉलेज के छात्र रहे हैं और मेरे मन में पिछले स्नेह सम्मेलनों की स्मृतियां हैं। आज का छात्र ही आज का नागरिक है और उसे आज से ही इस समाज तथा देश के लिए महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वाह करना होता है। इस महाविद्यालय का नामकरण शहीद भीमा नायक के नाम पर करने के लिए हमने माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया था, जिसे स्वीकार किया गया था।
प्राचार्य डॉ. एन. एल. गुप्ता ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया।
इसके पश्चात् अतिथियों ने खेल गतिविधियों और बौद्धिक, सांस्कृतिक तथा अन्य रचनात्मक गतिविधियों के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया। एनसीसी, एनएसएस एवं कॅरियर सेल के कार्यकर्ताओं को प्रशंसा-पत्र प्रदान किये गये। यह स्नेह सम्मेलन प्राचार्य डॉ. एनएल गुप्ता के संरक्षण तथा मार्गदर्शन में एवं स्नेह सम्मेलन प्रभारी डॉ. आर. एस. मुजाल्दा के नेतृत्व में हो रहा है।
डॉ. आर. एस. मुजाल्दा ने अतिथियों को वार्षिक स्नेह सम्मेलन 2023 में हुई खेल, बौद्धिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियांे की जानकारी प्रदान की। संचालन डॉ. बलराम बघेल ने किया। डॉ. आर. एस. मुजाल्दा ने आभार व्यक्त किया।


सुगम संगीत में ये रहे विजेता
प्रतिस्पर्धा के संयोजक डॉ. श्याम नाईक ने सरस्वती वंदना तथा निर्णायकगण डॉ. मीनाक्षी पंवार एवं डॉ. विशाल सेन ने सरस्वती पूजन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। एकल, युगल एवं समूह गायन वर्ग के विजेता इस प्रकार रहे-
एकल गायन- रिंकु भार्गव प्रथम एवं धीरज सगोरे द्वितीय स्थान पर रहे।
युगल गायन – धीरज सगोरे एवं वर्षा मालवीया ने मेलोडियस गीत गाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर चेतना सेप्टा एवं वैष्णवी कौशल रहे।
समूह गायन – वर्षा मालवीया, धीरज सगोरे, वर्षा मुजाल्दे, कोमल सोनगड़े, वैष्णवी कौशल एवं लविका गोले ने मीठे रस से भरी राधा रानी लागे और मोहन आओ तो सही भजन गाकर वातावरण को आध्यात्मिक स्वरूप प्रदान किया और प्रथम विजेता बने।
संचालन डा. सपना गोयल और डॉ. पायल जोशी ने किया। डॉ. अरविंद सोनी ने बांके बिहारी जी की आरती, डॉ. वीणा सत्य ने चिदानंद रूपम शिवोहम शिवोहम शास्त्रीय गीत, प्रो. मोहित सोनी ने जिंदगी प्यार का नगमा है, प्रवीण शर्मा ने क्या हुआ तेरा वादा तथा श्री विक्रम सिसोदिया ने तू इस तरह से मेरी जिंदगी में शामिल है, प्रो. अरविंद सिंह परिहार ने कुमार विश्वास का गीत प्रस्तुत किया।
आयोजन समिति के संयोजक डॉ. श्याम नाईक थे तथा डॉ. सपना गोयल, डॉ. रंजना चौहान, डॉ. पायल जोशी, प्रो. सपना तिवारी, प्रो. मारी र्फउांनिस, प्रो. अर्चना पिपलाद, श्री आशाराम, श्री अविनाश राठौड़ एवं नवीन निर्मल सम्मिलित थे।
फेंसी ड्रेस में ये रहे विजेता
फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता की संयोजक डॉ. अर्चना सिसोदिया ने बताया कि इस स्पर्धा में तनिषा अंबाराम यादव प्रथम तथा महिमा राजू बड़ोलेे द्वितीय स्थान पर रहीं। निर्णायक डॉ. सपना सोनी एवं डॉ. लक्ष्मी वास्केल थीं। आयोजन समिति के सहयोगी सदस्यों में प्रो. निर्मला मौर्य, प्रो. रितु कुमरावत, प्रो. गंगोत्री राणे, प्रो. स्वीटी शर्मा, प्रो. अंतिम बाला जायसवाल सम्मिलित थे। समापन समारोह में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, अधिकारी-कर्मचारीगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!