खेतिया; करणपुरा में लगे मेले में उमड़ा जन सैलाब

खेतिया से राजेश नाहर की रिपोर्ट
खेतिया से लगे करणपुरा गांव में शुक्रवार को होलिका दहन किया गया। शनिवार को यहां मेला लगा। होलिका दहन देर रात को हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमुदाय के बीच किया गया। लोगों में काफी उत्साह नजर आया। इसके पहले ग्रामीण शाम 4 बजे जंगल से 51 फीट का होली का डांड स्वरूप बांस लाकर पूजा-अर्चना की गई। होलिका दहन समारोह में क्षेत्र के साथ-साथ महाराष्ट्र और गुजरात के पहाड़ी अंचल में बसे कई ग्रामों से ग्रामीण 100 से 150 ढोल-मांदल और अपने समूहों के साथ इस होलिका दहन समारोह में भाग लेकर रातभर ढोल मांदल की थाप पर थिरकते रहे। इसके बाद सुबह 4 बजे होलिका का दहन पूजा-अर्चना के साथ गांव पटेल ने किया। शनिवार दोपहर से लेकर शाम तक आयोजित मेले में क्षेत्र के ग्रामीणजन मेले में लगे झूलों व अन्य मनोरंजन के साधनों का आनंद लेंते नजर आए। साथ ही ग्रामीणों ने मेले में लगी दुकानों से खरीदी की।
