इंदौर में रंगपंचमी पर निकलने वाली गेर में लाखों होंगे शामिल, मिसाइलों से उड़ाएंगे तिरंगा रंग, होगी लट्ठमार होली
इंदौर।
12 मार्च रंगपंचमी को इंदौर में निकलने वाली गेर में लाखों लोग इसका हिस्सा बनेंगे। गेर को लेकर विभिन्न संस्थाओं की तैयारी लगभग पूरी होने को है। मल्हारगंज क्षेत्र से राजबाड़ा तक और भी कई गेर निकलेगी। हर साल की तरह इस साल भी संस्था सृजन संगम कॉर्नर चल समारोह समिति द्वारा रंगारंग गैर 12 मार्च को निकाली जाएगी। गैर में पानी-गुलाल की मिसाइलों से तिरंगा बनाया जाएगा। जानकारी के अनुसार इस बार गैर सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी और 11 बजे गौराकुंड चौराहे पर पहुंचेगी। संस्था सृजन अध्यक्ष कमलेश खंडेलवाल ने बताया कि संस्था द्वारा निकाली जा रही परंपरागत समरसता गेर में इस बार गेर का प्रमुख आकर्षण बरसाना की टीम लट्ठमार होली खेलती चलेगी। वहीं भगवान राधाकृष्ण की जोड़ी रासरंग करेगी। बांके बिहारी का ढोल आकर्षण का केंद्र रहेगा। उन्होंने बताया कि देश भक्ति और सद्भावना से ओतप्रोत युवाओं की टोली देशभक्ति के तरानों पर भांगड़ा करती चलेगी। खंडेलवाल ने बताया कि दूसरी और पानी की मिसाइल द्वारा 200 फिट ऊपर तक जनता को भिगोएगी। 8 हजार किलो टेसू के फूलों से बने गुलाल से राजबाड़ा पर तिरंगा पानी और गुलाल की मिसाइलों से बनाया जाएगा। इस साल गैर में 2 बैंड, 5 डीजे, 12 रनगाड़े, 20 ट्रैक्टर, 5 मेटाडोर, 4 डंपर, 50 ढोलक, 5 पानी की मिसाइल, 3 गुलाल कि मिसाइल, गुलाब के फूल उड़ाती 2 तोप और अन्य गाड़ियां जनता को पानी-फूल और गुलाल से सराबोर करती चलेगी।