खरगोन जिले में सरपंच पति पर गंभीर आरोप, कंप्यूटर ऑपरेटर युवती ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, थाने पर सुनवाई नहीं होने पर एसपी ऑफिस पहुंची युवती
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG_20230308_183738-780x470.jpg)
खरगोन से इसहाक पठान की रिपोर्ट।
जिले की बडवाह कस्बा ग्राम पंचायत के सरपंच पति के खिलाफ कम्प्यूटर ऑपरेटर युवती ने छेडखानी के सनसनीखेज़ आरोप लगाये है। एसपी कार्यालय पहुंची युवती की शिकायत पर बडवाह थाने में छेडखानी की एफआईआर दर्ज हो गई है। खरगोन पहुंची युवती और उसकी मॉ और उप सरपंच ने बडवाह थाने में शिकायत दर्ज नहीं करने के भी आरोप लगाये है। इधर दूसरे पक्ष सरपंच पति ने भी पडयंत्र पूर्वक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की पुलिस में शिकायत की है। पंचायत में अस्थाई नौकरी पर कार्यरत युवती को नौकरी से हटाने पर युवती ने हाथ की काटकर सुसाइड का भी प्रयास किया था। खरगोन पहुंची कम्प्यूटर ऑपरेटर युवती ने मीडिया को बताया की पिछले तीन वर्षाे से पंचायत में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्य कर रही हूं। 25 फरवरी को पंचायत कार्यालय में काम कर रही थी उस दौरान सरपंच चेतना के पति राजेश पाटीदार आए और पंचायत बंद करने का बोलने लगे। इस दौरान कम्प्यूटर सिस्टम बंद कर रही थी। सरपंच पति राजेश ने खिडकी बंद कर दी और मेरे पास आकर बोले तेरा काम आसान कर दिया। जब में जाने लगी तो राजेश ने मेरा हाथ पकड लिया। मैने धक्का दिया लेकिन वो छेडछाड करने लगा। खूद अपने आपको छूडाकर पंचायत से बहार आई। युवती ने बताया की इतनी घबरा गई थी की डिप्रेशन में दोनो हाथ की नश काट ली थी। मीडिया के सामने युवती ने रोते हुए बताया की सरपंच पति ने मुझे नौकरी से भी हटवा दिया। मेरे घर में अकेली मॉ है। पिता जी और भाई भी नही है। बडवाह पुलिस रिपोर्ट नही लिख रही है दिन भर परेशान होने के बाद शाम को खरगोन एसपी कार्यालय आना पढा। पुलिस से न्याय चाहती हूं। इधर युवती के साथ पहुंची बडवाह कस्बा पंचायत की महिला उप सरपंच का कहना था की युवती के पिताजी और भाई नही होने पर मदद के लिये साथ आई हूं। पुलिस पर दबाब में कार्यवाही नही करने के भी आरोप लगाते हुए उप सरपंच ने युवती को न्याय मिलने की मीडिया से गुहार लगाई। खरगोन पहुंची युवती की शिकायत को लेकर एसपी धर्मवीर सिह का कहना है की युवती की शिकायत पर बडवाह थाने में छेडखानी का प्रकरण दर्ज किया गया है। दूसरे पक्ष ने भी षडयंत्र पूर्वक रिपोर्ट दर्ज कराने की शिकायत की है। दोनो पक्षो की शिकायत की विवेचना के बाद वैधानिक कार्यवाही पुलिस करेगी। दोनो पक्षो की शिकायत के बाद बडवाह कस्बा ग्राम पंचायत में राजनिती भी शुरू हो गई है।
एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि युवती के बताए अनुसार छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया है। जिन पर आरोप लगे हैं उन्होंने भी षडयंत्र पूर्वक शिकायत का आवेदन दिया है। मामले की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।