खरगोन
खरगोन। धुलंडी और रंगपंचमी के चलते 7 से 12 मार्च तक कपास मंडी रहेगी बंद

खरगोन से इसहाक पठान की रिपोर्ट।
खरगोन में होली पर्व, धुलंडी व रंगपंचमी पर्व के चलते 7 मार्च और 8 मार्च को खरगोन मंडी में अनाज नीलामी बंद रहेगी। वहीं 7 मार्च से 12 मार्च तक होली, धुलंडी एवं रंगपंचमी होने से कपास मंडी में कपास का नीलामी कार्य बंद रहेगा। मंडी सचिव ने बताया कि होली पर्व, धुलंडी व रंगपंचमी पर्व होने से मजदूर वर्ग छुट्टी पर होने से इन तिथियों में कपास एवं अनाज का नीलामी कार्य बंद रहेगा। वहीं मंडी व्यापारियों ने भी इन तिथियों में कपास व अनाजी नीलामी कार्य में भाग नहीं लेने का आवेदन प्रस्तुत किया है। समस्त किसान बन्धुओं से आग्रह है की अवकाश के दिनों में मंडी में कपास व अनाज नीलामी के मंडी प्रांगण में न लाए।