मध्य प्रदेश में 4 से 7 मार्च के बीच बारिश के आसार, मौसम विभाग अलर्ट, भोपाल, इंदौर समेत इन जिलों में बारिश की संभावना
भोपाल, इंदौर, उज्जैन-जबलपुर भींगेंगे; ठंडी-गर्म हवाओं के असर से बदलेगा मौसम

एमपी में अरब सागर में नमी का असर दिखना शुरू हो गया है. मार्च माह में 4 से 7 मार्च तक हवाओं के साथ बारिश की भी संभावना के आसार है. इसके अलावा कहीं कहीं पर बादल घिरे रहने के भी आसार जताए जा रहे हैं.
पिछले 24 घंटे की बात करें तो जबलपुर संभाग के जिलों में हल्की बारिश देखने को मिलेगी. प्रदेश में रीवा 12.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा. बीते 24 घंटे में दमोह का तापमान 30 डिग्री, मंडला 36.5 6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ है. पर आने वाले दिनों की तापमान की बात करें तो वो 35-36 डिग्री के आस पास रहेगा. जबकि रात का तापमान 18- 19 डिग्री के आस पास रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश होने के आसार लगाए गए हैं. राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां पर बादल छाने की संभावना है. आने वाले एक दो दिनों तक मौसम ऐसे बना रहेगा हालांकि दिन और रात के तापमान में ज्यादा गिरावट होने की संभावना नहीं है.
यहां हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक 4 और 5 मार्च को दक्षिण मध्य प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है इसके अलावा पश्चिमी मध्य प्रदेश पूर्वी मध्य प्रदेश में भी बारिश की संभावना है. इस बारिश की वजह से किसानों को नुकसान होने की भी बात बताई जा रही है. हालांकि मौसम विभाग ने बताया है कि 7 मार्च के बाद से गर्मी भी बढ़ जाएगी. मौसम विभाग की मानें तो भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम, सागर, रीवा और शहडोल संभाग में अगले दो दिनों तक बारिश होने की संभावना है.
मौसम परिवर्तन का कारण-
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है. पश्चिमी विक्षोभ के असर की वजह से अरब सागर से नमी आ रही है. इसकी वजह से बादल बनने लगे हैं. और ये बादल दक्षिण-पश्चिम हवाओं के साथ मध्यप्रदेश में एंट्री कर रहें हैं. इसकी वजह से राज्य में अरब सागर से गर्म और नम हवाएं आ रही हैं. इसके अलावा बता दें कि मौसम बदलने से महाराष्ट्र में गर्मी बढ़ गई है और वहां से गर्म और उत्तर से ठंडी हवाओं का प्रवेश भी हो रहा है. इसकी वजह से एमपी का मौसम बदल रहा है.