बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी शहर के विभिन्न क्षेत्रो में 4 मार्च को बंद रहेगी विद्युत, देखे कहां-कहां बंद रहेगी बिजली

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कनिष्ठ यंत्री शहर से प्राप्त जानकारी अनुसार 4 मार्च शुक्रवार को प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक 11 केवी गोकुल नगर फिडर पर मेंटनेंस का कार्य किया जायेगा। उन्होने बताया कि इस कारण से शहर के आशाग्राम रोड, नार्थ एवेंन्यू, कुंदन नगर, साईनाथ कालोनी बी, अंजड नाका, गोकुल नगर, सेगाव, गंगा नगर, एकलव्य नगर, तिरूपति नगर, अभिनंदन नगर, अंजड रोड, राजघाट रोड, आनंद नगर, सावंतपुरम, मनोरम कालोनी, सावरियाधाम कालोनी, कलेक्टर कालोनी, जिला पंचायत कलोनी, बालपुर धाम, गुरूधाम, भव्य नगर, आरटीओ कार्यालय, करी पालीटेक्निक व आसपास के क्षेत्र में 4 मार्च को प्रातः 8 से दोपहर 12 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगी।