बड़वानी
बड़वानी कलेक्टर ने 4 जनपद सीईओ के वेतन काटने के दिए निर्देश, देखे कौन है वे अधिकारी, क्यों कलेक्टर हुए सख्त

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने गुरूवार को प्रातः 10 बजे कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में सीएम हेल्प लाईन की लंबित शिकायतों के संबंध में वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने सीएम हेल्प लाईन की समीक्षा बैठक से अनुपस्थित रहने वाले 4 अधिकारियों के विरूद्ध वेतन काटने की कार्यवाही के निर्देश दिये है।
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने सीएम हेल्प लाईन की समीक्षा बैठक के दौरान बताया कि जिले में 50 दिवस से अधिक 475 तथा 30 दिवस से अधिक 135 शिकायते लंबित है। इन शिकायतों का निराकरण संतुष्टिपूर्वक अधिकारियो द्वारा करवाया जाये।

इन अधिकारियों के वेतन काटने के दिये आदेश
वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम हेल्प लाईन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने बैठक से अनुपस्थित पाये जाने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ठीकरी, निवाली, पाटी एवं पानसेमल का एक दिवस का वेतन काटने के आदेश दिये है।