खरगोन जिले के काबरी भोंगर्या हाट में उमड़ा आदिवासी समुदाय का जनसैलाब
समाज के युवक युवतियां ड्रेस कोड में नजर आए।
खरगोन से इसहाक पठान की रिपोर्ट।
ग्राम काबरी में गुरुवार को क्षेत्र का दुसरा भोंगर्या हाट लगा। हाट बाजार में वनांचल के ग्रामीणों ने जमकर खरीददारी की साथ ही एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दी। हाट में लगे झूलों का भी युवक युवतियों ने जमकर आनन्द लिया व बच्चों ने खाने पीने की वस्तुओ के साथ खिलौने भी ख़ूब खरीदे। भोंगर्या हाट में 20 से अधिक गांवों के आदिवासी समाज के लोग हजारों की तादाद में भोंगर्या हाट में शामिल हुए। बदलते परिवेश में समाज के युवक युवतियां एक जैसी ड्रेस कोड में नजर आए तो वही मोबाईल फोन से सेल्फियां भी ली । इस दौरान बाँसुरी की धुन और ढोल की थाप पर बड़े बुजुर्ग एवम युवा जमकर थिरके साथ ही भोंगर्या हाट में पारम्परिक पोशाक पहनकर समाज के लोगों ने आदिवासी संस्कृति की छठा बिखेरी वही युवक युवतियों ने भी हाथों में अपने नाम गूँधवाती नजर आई। काबरी में भोंगर्या हाट को देखने 40हजार हजार से अधिक क्षेत्र के आदिवासी समुदाय के लोग उमड़े। दुकानदारों ने बताया कि दुसरा भोंगर्या हाट होने से औसतन ग्राहकी अच्छी रही भीड़ तो खासी थी। इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहा। एसपी धर्मवीर यादव एसडीओपी संजूसिंह थाना प्रभारी रमेश भास्करे सहित आदि पुलिसकर्मीयों ने व्यवस्था सम्भाली।