पानसेमल से अमृत इशी की रिपोर्ट।
आगामी त्योहार होली-भंगोरिया रंगपंचमी को शांति पूर्ण रुप से सम्पन्न कराये जाने को लेकर पानसेमल पुलिस ने कार्रवाई की है। थाना प्रभारी पानसेमल लखनसिह बघेल द्वारा पुलिस टीम के साथ ग्राम दिवड़ीया, देवधर में दबीश दी गई। जिसमे अवैध रुप से शराब निर्माण की सामग्री एवं महुआ लहान 1000 लीटर करीबन किमती 30 हजार रुपये को नष्ट किया गया है। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी श्री लखनसिह बघेल सहित टीम का सराहनीय योगदान रहा। थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि अवैध शराब निर्माण करने वालो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी