सेंधवा। भाजपा ने लगाई कांग्रेस के गढ़ में सेंध, 300 कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने थामा भाजपा का दामन

सेंधवा।
भाजपा ने कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाकर करीबन 300 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़ कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की ।
भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया कि बलवाड़ी के पास ग्राम दुधखेड़ा जहा कांग्रेस का गढ़ होकर भाजपा को गांव में घुसने नही दिया जाता था, वहां पर भाजपा ने अपनी पेट जमाते हुए भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विकास आर्य के नेतृत्व में गांव के 300 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । उन्हें विकास आर्य ने पार्टी का गमछा डालकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई । विकास आर्य ने कहा कि भाजपा विकास में विश्वास रखकर हर वर्ग के लोगो के लिए काम करती है । 5 जनवरी से बहिना योजना के फार्म भरने जा रहे है। अब हर बहन के खाते में प्रतिमाह 1000 रुपये सीधे खाते में जमा होकर वह स्वावलम्बी बन जावेगी । पैसा एक्ट के तहत ग्राम सभा को मजबूत बनाया । वही रोजगार के अवसर को बढ़ावा देना व कई योजनाओं का लाभ सीधे हितग्राहियों के खाते में जाने से बिचौलियों का काम खत्म कर भ्र्ष्टाचार पर भी लगाम लगाई है । जिससे प्रेरित होकर ग्राम दुधखेड़ा जो कांग्रेस का गढ़ हुआ करता था, आज हमारे साथ काम के लिए आगे आये है । अभी रायसिंग धनगर, भाईदास कुटरसिंग, भागचंद नान्दा, पिंटिया रावत, ताराचंद देसला, रामलाल रूपसिंग, पीरचंद वेरसिंग, कहारिय सुमला, मुन्ना भायला, बेतरसिंग सोलंकी के साथ 300 से अधिक लोग हमसे जुड़े है कल पूरा गांव हमारे साथ होगा । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजू चौधरी, अशोक नुवाल, किशोर जैन, संजय राठौड़ उपस्थित थे ।