भोंगर्या हाट बाजार को लेकर जामानिया में तैयारी जारी

जामनिया से दीप जायसवाल की रिपोर्ट
क्षेत्र के पहले भगुरिया हाट लगने के पूर्व ग्राम पंचायत और समाज सेवी द्वारा 3 एकड़ जमीन पर लाईन डाल कर लगने वालीं दुकानों और झुलो के लिए जगह चिन्हित की गई। निवाली ब्लाक के ग्राम पंचायत जामन्या एबी रोड़ पर 1 मार्च बुधवार को भगोरिया हाट बाजार लगना है इस ही के मद्देनज़र ग्राम पंचायत , बड़ी बीजासन पुलिस व ग्राम के समाज सेवीओ द्वारा भगोरिया हाट बाजार लगने वालीं जगह का निरिक्षण कर आने वालीं दुकानों के लिए चुने की लाइन लाड कर जगह चिन्हित की वही क्षेत्र का पहला भगोरिया हाट होने से बड़ी संख्या मे झूले वाले 2 दिन पूर्व ही आ गए अनुमान है कि बड़ी इस वर्ष भी बड़ी संख्या में ग्रामीण हाट बाजार मे आयेगे। इस दोरान आदिवासी समुदाय के युवक युवतियां अपनी पारम्परिक वेश भूसा मे मादाल की थाप पर गुलाल उड़ाते हुए थिरकते नजर आते है आदिवासी समाज इस हाट मे होलिका पूजन की सामग्री खरीदते है इस दौरान ग्रामीण बजारिया रावत , जीतू जैन, रामा कनोजे , डॉ रंजीत सिंह तवर , श्याम जायसवाल, सकाराम डावर , दुरसिंग भाई, बिलोरसिंग , लालू किराड़े , धुन्द्रीया डावर , पारसिंग डावर , कैलास आर्य , शोभाराम अहिरे , केन्या डावर , गुलाब भाई, बिसन डुडवे , हजारिया रावत , मस्ट्रिया मलजी , वेपरिया डुडवे, छत्तर सिंग डावर रुमालिया पुजारी दिनेश अछाले आदि उपस्थीत रहे।