प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ 3 मार्च को आएंगे पिथमपुर, मार्च में संगठन का होगा विस्तार

धार-पिथमपुर। शाहिद पठान की रिपोर्ट।
पीथमपुर में शपथ विधि समारोह में शामिल होने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल होंगे।
तैयारियों को लेकर सोमवार को धार के बस स्टैंड कांग्रेस कार्यालय एक बैठक हुई। बैठक में कमलनाथ के दौरे को लेकर विस्तृत जानकारी देते हुए जिले के प्रभारी निर्मला मेहता ने बताया कि झाबुआ जिले में प्रवास के पहले प्रदेश अध्यक्ष धार आएंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार करीब सवा घंटे का समय धार के लिए आरक्षित रखा गया है। आयोजन की पूरी रूपरेखा को अंतिम रुप देने के बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को अवगत कराया जाएगा, जहां से ही अंतिम निर्णय होगा। आयोजन की तैयारी को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल किशोर पाटीदार को लेकर एक समिति बनाई गई हैं, जिसमें पूर्व जिला अध्यक्ष बालमुकुंदसिंह गौतम, प्रदेश महामंत्री कुलदीप सिंह बुंदेला सहित पांच नेताओं को शामिल किया गया है।
जिला प्रभारी मेहता के अनुसार सुबह करीब 9-15 बजे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पीथमपुर स्थित हेलीपैड पर आएंगे। यहां से सीधे नगर पालिका पीथमपुर स्थित कार्यालय में पहुंचेगे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ औधोगिक नगरी के उद्योगपतियों से भी मुलाकात भी करेंगे जिले की अलग-अलग निकायों से चुनाव जीतकर आए पार्षदों से चर्चा करेंगे। वहीं इसके बाद कार्यालय परिसर में आयोजित पीथमपुर निकाय के शपथ विधि कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। करीब सवा घंटे प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ धार के पीथमपुर में रुकेंगे।