देश-विदेश

दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया की गिरफ्तारी पर राजनीतिक घमासान

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की हिरासती के उपरांत सियासी घमासान शुरू हो चुका है। यही कारण है कि यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बोला है कि इस पार्टी के मुखिया दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पार्टी के पाप का घड़ा आज फूट चुका है।

यूपी के डिप्टी सीएम और भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए लिखा है- “भ्रष्टाचार और शिक्षा का सरबत ना बनाये आम आदमीं पार्टी, CBI ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया तो न्यायालय जाओ, मामले में गंदी राजनीति नहीं करो, भ्रष्टाचार के विरोध में जन्मी इस पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की पार्टी के पाप का घड़ा भरा ही नहीं आज फूट गया!”

सपा ने दी ये प्रतिक्रिया: सपा ने ट्वीट करते हुए लिखा है- “समाजवादी पार्टी दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की हिरासती की कड़ी निंदा करती है। सरकारी संपत्तियों को बेचने,महंगाई और बेरोज़गारी जैसे मुद्दों को दबाने के लिए विपक्षी नेताओं को जबरन गिरफ्तार करवा रही BJP। लोकतंत्र को समाप्त करना चाहती है दमनकारी BJP गवर्नमेंट।”

खबरों का कहना है कि दिल्ली शराब घोटाले को लेकर 8 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई (CBI) ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को को हिरासत में ले लिया गया है। इसके उपरांत आम आदमी पार्टी (AAP) ने ट्वीट कर लिखा, ‘यह लोकतंत्र के लिए काला दिन है। साथ ही आम आदमी पार्टी के अलग-अलग नेता गिरफ्तारी के उपरांत जमकर सरकार पर हमला बोल रहे हैं। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया रविवार को आबकारी नीति घोटाले की सीबीआई जांच में शामिल हुए थे।

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से अब तक के 10 बड़े अपडेट्स 

1 मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद पहली रात CBI के हेडक्वार्टर में गुजरी। आज उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। पेशी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

2 कोर्ट में पेशी से पहले सिसोदिया का मेडिकल चेकअप किया जाएगा। जिसके बाद उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में दोपहर करीब 12 बजे पेश किया जाएगा। 

3 सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी (AAP) सोमवार को देश भर में प्रदर्शन करेगी। AAP के कार्यकर्ता बीजेपी मुख्यालय के सामने भी प्रदर्शन करेंगे। 

4 प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड में है। राष्ट्रीय राजधानी में  कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

5 CBI ने बताया कि ‘सिसोदिया पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे। सवालों से बचने की कोशिश कर रहे थे। CBI के पास उनके खिलाफ सबूत मिले थे इसीलिए उनको गिरफ्तार कर लिया गया’ ।

6 शराब घोटाले मामले में सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली ही नहीं पूरे देश में देशभर राजनीति हो रही । बीजेपी और आप आमने-सामने हो गई है। आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ‘सिसोदिया ने गिरफ्तारी से बचने के लिए सबूतों से भी छेड़-छाड़ किया’।

7  गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के सीएम केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मनीष सिसोदिया के परिवार से मिलने उनके आवास पहुंचे। दोनों ही नेता उनकी पत्नी और मां से मुलाकात की और सिसोदिया की रिहाई का भरोसा दिलाया।

8  सिसोदिया के परिवार से मुलाकात के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा कि  ‘मनीष सिसोदिया साहसी व्यक्ति हैं, जो देश की सेवा में रहते हैं। उनके साथ भग्वान है। दिल्ली की जनता भी उनकी साथ है’।

9  मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को AAP ने लोकतंत्र का काला दिन बताया है। इसके खिलाफ बड़े विरोध-प्रदर्शन का ऐलान AAP  के कार्यकर्ता द्वारा किया गया है।

10 गिरफ्तारी के बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने हो गई है।  AAP के आरोपों पर बीजेपी ने  पलटवार किया है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि ‘यह पॉलिसी इतनी अच्छी था तो इसे वापस क्यों लिया गया’। 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!