इंदौर

इंदौर। दशहरा मैदान पर ‘सबके राम’ आयोजन के लिए संतों के सानिध्य में हुआ भूमिपूजन

इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट।
दशहरा मैदान पर गुड़ी पड़वा से राम नवमीं तक आयोजित श्रीराम जन्मोत्सव एवं 108 कुंडीय श्रीराम जानकी सर्वविजय महायज्ञ के लिए ‘सबके राम’ आयोजन हेतु भूमि पूजन रविवार सुबह दत्त माउली संस्थान के अण्णा महाराज, रणजीत हनुमान मंदिर के पुजारी पं. दीपेश व्यास एवं मालवांचल के विभिन्न धर्मस्थलों से आए साधु-संतों के सानिध्य में सांसद शंकर लालवानी, विहिप के उपाध्यक्ष हुकमचंद सांवला, प्रांतीय संगठन मंत्री नंददास दंडोतिया, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, पार्षद अभिषेक बबलू शर्मा, राजेश जैन, योगेश गेंदर एवं विभिन्न समाजों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुआ। कार्यक्रम स्थल का नामकरण ‘अवध लोक’ किया गया है।
कार्यक्रम संयोजक एवं लोक कल्याण समिति के महेन्द्रसिंह चौहान और प्रवीणा अग्निहोत्री ने बताया कि इस मौके पर यज्ञाचार्य पं. माधव रामानुज शास्त्री ने यज्ञ की महत्ता बताई। 22 मार्च से 30 मार्च तक होने वाले इस दिव्य आयोजन में 151 पंडितों द्वारा 108 कुंडीय महायज्ञ होगा, जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों यजमान युगल सहभागी बनेंगे। कार्यक्रम में भाजपा के सह प्रवक्ता दीपक जैन टीनू, गंगा पांडेय, मालासिंह ठाकुर, अर्चना करणावत, ईश्वर हिन्दूजा, किरण जोशी सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे। यज्ञ प्रतिदिन सुबह 7 से 10 बजे तक होगा। अयोध्या में बन रहे रामलला के भव्य मंदिर की प्रतिकृति भी यहां स्थापित होगी, जिसके दर्शन, यज्ञशाला की परिक्रमा, उत्सव एवं मेले का समय सुबह 7 से रात 11 बजे तक रहेगा। अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के राहुल पारोलकर,दीपक यादव, राजू जोशी, शेखर सोनी, दीपक नामदेव, पंकज अग्निहोत्री, लखन मालवीय, मोन्टू हातुनिया, श्वेता शर्मा, अर्पिता बंसल आदि ने किया। साधु-संतों की अगवानी महापौर पुष्यमित्र भार्गव, प्रवीणा अग्निहोत्री, महेन्द्रसिंह चौहान ने की।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!